×

भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं शॉन मार्श

सीनियर बल्लेबाज शॉन मार्श भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 12, 2020 10:38 AM IST

शेफील्ड शील्ड में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करने के बावजूद भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा ना बने शॉन मार्श अब 17 दिसंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने के दावेदार बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने शुक्रवार को दिए बयान में कहा कि भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में मार्श भी पारी की की शुरुआत करत सकते हैं। चूंकि टीम के स्थाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर चोटिल हैं और वो पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। इस कारण ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरे सलामी बल्लेबाज के चुनाव को लेकर चर्चा चल रही है।

37 साल के मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के जून 2019 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था और जहां तक टेस्ट मैच की बात है तो वो सिडनी में बीते साल जनवरी में भारत के खिलाफ खेले थे।

सिर में गेंद लगने के बाद मैच से बाहर हुए Cameron Green

लैंगर ने कहा, “आप ज्यादा उम्र होने के कराण किसी के साथ भेदभाव नहीं कर सकते। वो अपने आपको साबित करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है। शेफील्ड शील्ड में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। वो एक बड़ा नाम हैं और इस कारण वो हमारे लिए लिए संभावित ओपनर हो सकता है।”

TRENDING NOW

मार्श ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में अब तक खेले चार मचों में 97 की औसत से 485 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। विल पुकोवस्की के बाद मार्श इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।