×

Ind vs Aus : धवन 4 रन से शतक चूके, केएल राहुल-कोहली के अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया केे सामने 341 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 17, 2020 5:21 PM IST

बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (96), केएल राहुल (80) और कप्तान विराट कोहली (78) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट म ने 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सामने 341 रन का लक्ष्य रखा है. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में शुक्रवार को जारी इस मैच में भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 340 रन बनाए.

India A tour of New Zealand: इंडिया ‘ए’ ने न्यूजीलैंड दौरे पर की बड़ी जीत से शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. मुंबई वनडे में सस्ते में पवेलियन लौटने वाले ओपनर रोहित शर्मा (42) और धवन ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 13.3 ओवर में 81 रन की साझेदारी की. रोहित 8 रन से अपना अर्धशतक चूक गए. उन्हें लेग स्पिनर एडम जांपा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. रोहित ने 44 गेंदों पर 6 चौके लगाए.

रोहित ने सबसे तेज 7,000 वनडे रन पूरे किए

इस दौरान 32 वर्षीय रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7,000 रन पूरे करने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने 137 वनडे पारियों में 58 की औसत बरकरार रखते हुए ये कीर्तिमान बनाया. रोहित ने ये उपलब्धि 137वीं पारी में हासिल की. उन्होंने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जिन्होंने 147वीं पारी में इस आंकड़े को छूआ था.

धवन और कोहली ने दूसरे विकेट पर की शतकीय साझेदारी

‘हिटमैन’ के आउट होने के बाद धवन को कप्तान का साथ मिला. विराट मुंबई में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे लेकिन इस मैच में वह अपने पुराने तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आए. दोनेां ने दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की. शिखर 4 रन से अपना शतक चूक गए. उन्हें पेसर केन निचडर्सन ने स्टार्क के हाथों कैच कराया. अपनी अर्धशतकीय पारी में धवन ने 90 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्का लगाया. पहले वनडे की तरह श्रेयस अय्यर इस मुकाबले में भी नहीं चले. श्रेयस (7) को जांपा ने बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया.

जांपा ने कोहली को 5वीं बार वनडे में अपना शिकार बनाया

अच्छी लय में दिख रहे कोहली का धैर्य भी 78 रन पर जवाब दे गया. बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कोहली को बाउंड्री के नजदीक जांपा की गेंद पर स्टार्क ने लपका. कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 76 गेंदों पर 6 चौके लगाए. जांपा ने मुंबई में भी कोहली का विकेट हासिल किया था. विकेटकीपर रिषभ पंत की जगह मनीष पांडे को इस मैच में शामिल किया गया था लेकिन पांडे भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.

कगीसो रबाडा पर लगा एक मैच का प्रतिबंध

TRENDING NOW

मनीष को 2 रन के निजी स्कोर पर रिचडर्सन ने एगर के हाथों कैच कराया. केएल राहुल के रूप में टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा जिन्हें एलेक्स कैरी ने रनआउट किया. राहुल ने रविंद्र जडेजा के साथ 58 रन की साझेदारी की. जडेजा 16 गेंदों पर 20 जबकि मोहम्मद शमी एक रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जांपा ने सर्वाधिक 3 जबकि रिचडर्सन ने 2 विकेट चटकाए.