×

IND VS AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, कब और कहां देखें ?

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए दावा मजबूत करना चाहती है और टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं देना चाहेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 6, 2023 8:05 PM IST

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. नौ फरवरी से इस मुकाबले की शुरुआत होगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम को पिछले 19 साल से भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी ताकत लगाएगी, हालांकि भारतीय पिच पर ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज आसान नहीं होने वाला है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए दावा मजबूत करना चाहती है और टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं देना चाहेगी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल:

पहला टेस्ट- 09 फरवरी- 13 फरवरी- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर

दूसरा टेस्ट- 17 फरवरी- 21 फरवरी- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

तीसरा टेस्ट- 01 मार्च- 05 मार्च- हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

चौथा टेस्ट- 09 मार्च- 13 मार्च- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 102 टेस्ट मैच खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा इसमें भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 43 टेस्ट जीते हैं, जबकि भारत को 30 टेस्ट में जीत मिली है. 28 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं और एक मुकाबला टाई रहा था. अपने घर में भारत ने 21 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 30 मैच में जीत मिली है. घर से बाहर ऑस्ट्रेलिया ने 13 और भारत ने नौ मैच जीते हैं.

कब और कहां होगा प्रसारण ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का प्रसारण भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. सभी टेस्ट मैच भारत में सुबह 9.30 बजे से शुरु होंगे.

भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया की टीम:

TRENDING NOW

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.