This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs AUS WTC Final Day 4: विराट और रहाणे ने जमाए पैर, लक्ष्य से अभी भी 280 रन दूर टीम इंडिया
भारत ने चौथे दिन शनिवार को दूसरी पारी में तीन विकेट पर 164 रन बना लिये. भारत अभी भी लक्ष्य से 280 रन पीछे है.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 10, 2023 11:50 PM IST

लंदन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जीत के लिये 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन शनिवार को दूसरी पारी में तीन विकेट पर 164 रन बना लिये. भारत अभी भी लक्ष्य से 280 रन पीछे है. विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
That’s Stumps on Day 4 of #WTC23 Final!
We have an action-packed Day 5 in store tomorrow! #TeamIndia reach 164/3 and need 280 more runs to win, with @imVkohli & @ajinkyarahane88 at the crease ????
Scorecard ▶️ https://t.co/0nYl21oYkY pic.twitter.com/0frfkWrEp0
— BCCI (@BCCI) June 10, 2023
टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य 418 रन का रहा है जो सफलतापूर्वक हासिल किया गया जबकि इस मैदान पर 263 रन का रिकॉर्ड है. भारत ने शुभमन गिल (18), कप्तान रोहित शर्मा (43) और चेतेश्वर पुजारा (27) के विकेट गंवा दिये. एक समय पर भारत का स्कोर 31वें ओवर में तीन विकेट पर 93 रन था.
इससे पहले आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन के स्कोर पर घोषित की. एलेक्स कारी ने 105 गेंद में 66 और मिचेल स्टार्क ने 47 गेंद में 51 रन बनाये. दोनों ने सातवें विकेट के लिये 120 गेंद में 93 रन की साझेदारी की.
भारतीयों के लिये राहत की बात यह है कि कोहली और रहाणे को आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खेलने में कोई परेशानी नहीं आई. कोहली ने अपनी मजबूत कलाइयों का बखूबी इस्तेमाल करते हुए मिडविकेट और मिडआन पर बेहतरीन शॉट खेले.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 22) और शुभमन गिल (18) ने कमिंस और स्कॉट बोलैंड का आत्मविश्वास से सामना किया. चाय से ठीक पहले हालांकि बोलैंड की उछालभरी गेंद पर गिल ने गली ने कैमरन ग्रीन को कैच थमा दिया. ग्रीन ने डाइव लगाकर कैच लपका हालांकि रिप्ले से जाहिर था कि यह काफी करीबी मामला था क्योंकि गेंद जमीन के काफी करीब थी।
रोहित ने स्टार्क की दूसरी गेंद पर फाइन लेग में छक्का लगाकर भारतीय दर्शकों में उत्साह का संचार किया. नाथन लियोन ने 20वें ओवर में रोहित को पगबाधा आउट करके भारत को दूसरा झटका दिया. रोहित ने डीआरएस भी लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा.
इसके बाद कमिंस की गेंद पर पुजारा एक गैर पारंपरिक शॉट खेलकर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे. पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान ऊंगली की चोट का शिकार हुए रहाणे एहतियात के तौर पर फील्डिंग के लिये नहीं उतरे लेकिन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आये.
इससे पहले पैट कमिंस ने अपना विकेट गिरने के बाद आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समाप्ति की घोषणा की लेकिन उससे पहले 87 गेंद में 69 रन जोड़े. भारत ने शुरूआती सत्र में दो विकेट लिये लेकिन आस्ट्रेलिया ने लंच तक छह विकेट पर 201 रन बनाकर कुल 374 रन की बढत ले ली थी.
आस्ट्रेलिया को सुबह के सत्र में 26 ओवर में 78 रन बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी. एलेक्स कारी ने 61 गेंद में 41 रन बनाये जबकि मिचेल स्टार्क 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बेहद गर्मी के बीच पिच तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों की मदद कर रही है. आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 123 रन से आगे खेलना शुरू किया. मार्नस लाबुशेन तीसरे ओवर में विकेट गंवा बैठे जिन्होंने 126 गेंद में 41 रन बनाये. वह अपने कल के स्कोर पर ही उमेश यादव की आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद का शिकार हुए.
TRENDING NOW
गेंद 44 ओवर पुरानी हो चुकी है जिससे उमेश और मोहम्मद शमी ने रिवर्स स्विंग लेने की कोशिश की. रविंद्र जडेजा ने 18 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिये. उन्हें आठवें ओवर में गेंद सौंपी गई और यह रणनीति कारगर साबित हुई. उन्होंने कैमरन ग्रीन का विकेट चटकाया जो आगे बढकर रक्षात्मक स्ट्रोक खेलने के चक्कर में आउट हुए.