×

IND vs BAN: नई सलामी जोड़ी के साथ उतरेगी टीम इंडिया, मैच से पहले यहां जानिए क्या होगी प्लेइंग 11

भारत और बांग्लादेश के बीच कल से तीन मैचों की टी20 सीरीजी शुरू होने वाली है. इस सीरीज से पहले यहां जानिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 5, 2024 5:30 PM IST

बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से शिकस्त देने के बाद भारत की नज़रें अब तीन मैचों की टी20 सीरीज़ पर है. भारत के लिए ये मुक़ाबला दो मायनों में ख़ास है – एक तो टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम पहली बार घर में खेल रही होगी. दूसरा ये कि ग्वालियर को 14 साल बाद किसी अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले की मेज़बानी मिली है. आख़िरी बार जब इस शहर में अंतर्राष्ट्रीय मैच हुआ था तो सचिन तेंदुलकर वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बने थे.

हालांकि ये मुक़ाबला उस मैदान पर नहीं खेला जाएगा बल्कि एक नए नवेले स्टेडियम में बल्ले और गेंद की भिड़ंत देखने को मिलेगी. बांग्लादेश भी अपने सर्वकालिक बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के संन्यास लेने के बाद पहली बार किसी भी फ़ॉर्मैट में मैदान पर उतरेगी. हालांकि महमूदुल्लाह और मुस्तफ़िज़ुर रहमान का अनुभव इस टीम के पास रहेगा. साथ ही भारतीय पिचों पर युवा लेग स्पिनर रिशाद हुसैन से अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाज़ों को होशियार रहने की ज़रूरत होगी.

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जो टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा थे – वे तीनों टी20 से संन्यास ले चुके हैं लिहाज़ा सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक नई नवेली टीम इंडिया मैदान पर चमक बिखेरने की कोशिश में नज़र आएगी. साथ ही साथ भारत को 16 अक्तूबर से न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ खेलना है इसलिए इस टीम में टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

ग्वालियर की पिच का पेंच

माधवराज सिंधिया के नाम पर बने इस नए स्टेडियम पर वैसे तो अब तक कोई भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला गया है. हालांकि, इस साल यहां मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग का आयोजन ज़रूर हुआ था जहां जमकर रनों की बारिश हुई थी. लिहाज़ा भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मुक़ाबले में भी जमकर रन बरसने की संभावना है.

कैसा रहेगा ग्वालियर में मौसम

कानपुर टेस्ट में जहां बारिश की वजह से ढाई से ज़्यादा दिन बर्बाद हुए थे, इसके ठीक उलट ग्वालियर में रविवार को मौसम पूरी तरह साफ़ रहने की उम्मीद है और क्रिकेट के लिए अनुकूल रहेगा.

रनों से भरी इस पिच पर दोनों ही टीमों की नज़र बेहतर संतुलन हासिल करने पर होगी. उम्मीद है कि अर्शदीप सिंह के साथ मयंक नई गेंद साझा कर सकते हैं जबकि हार्दिक पांड्या तीसरे सीमर की भूमिका निभा सकते हैं.

वहीं बांग्लादेश की टी20 टीम में मेहदी हसन मिराज़ क़रीब एक साल बाद वापसी कर सकते हैं, जबकि ऑलराउंडर परवेज़ हुसैन इमॉन को भी बेहतर संतुलन के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है.

TRENDING NOW

ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या , रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह.