×

IND VS BAN: चेन्नई में टीम इंडिया रचेगी इतिहास, 92 सालों में पहली बार होगा ऐसा

टीम इंडिया ने अब तक 579 मैच खेले हैं. जिसमें 178 मैच जीते और 178 हारे हैं, जबकि कुल 222 मैच ड्रॉ रहे हैं. अगर टीम इंडिया बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हरा देती है तो टीम के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 14, 2024 12:11 PM IST

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच होगा. यह मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया पास के इतिहास रचने का मौका है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जो पिछले 92 सालों में नहीं हुआ है.

भारतीय टीम ने 1932 में टेस्ट डेब्यू किया था. उसके बाद से टीम इंडिया ने 579 मैच खेले हैं. जिसमें 178 मैच जीते और 178 हारे हैं, जबकि कुल 222 मैच ड्रॉ रहे हैं. अगर टीम इंडिया बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हरा देती है तो टीम के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज होगा.

टेस्ट में हार की संख्या से पहली बार आगे निकलेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को हराने में सफल रहती है तो टेस्ट में भारत की 179वीं जीत होगी. टीम इंडिया साल 1932 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट इतिहास में हार की संख्या से आगे निकल जाएगी. 92 साल बाद टीम इंडिया यह कारनामा करेगी. टीम इंडिया इसके साथ ही टेस्ट में सबसे अधिक मैच जीतने के साउथ अफ्रीका (179 जीत) के बराबर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी.

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है. भारत और बांग्लादेश के बीच 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया को 11 मुकाबले में जीत मिली है. दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. बांग्लादेश को अभी भी भारत के खिलाफ टेस्ट में पहली जीत का इंतजार है.

भारतीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

बांग्लादेश टीम:

TRENDING NOW

नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक