This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND VS BAN T20 WC 2024: भारत ने बांग्लादेश को हराया, सेमीफाइनल का दावा मजबूत
India vs Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 197 रन का लक्ष्य रखा था, बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना सकी

India vs Bangladesh T20 World Cup 2024: भारत ने बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में 50 रन से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है. भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 197 रन का लक्ष्य रखा था, बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना सकी. हार के साथ बांग्लादेश की टीम टी-20 वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गई है.
दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से हराया, 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी. भारत ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है.
बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा, रिशाद हुसैन 10 गेंद में 24 रन की पारी खेलकर आउट. जसप्रीत बुमराह को मैच में दूसरी सफलता मिली है.
अर्शदीप सिंह को मिली पहली सफलता, जाकेर अली आउट. 110 रन के स्कोर पर बांग्लादेश के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. मैच में भारत ने शिकंजा कस लिया है.
नजमुल हसन शांतो 40 रन की पारी खेलकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. 109 रन के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. 16 ओवर में बांग्लादेश- 110/5
शाकिब अल हसन आउट, बांग्लादेश ने चौथा विकेट गंवा दिया है. शाकिब अल हसन ने 11 रन की पारी खेली.
बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, तौहिद ह्रदय (04) आउट, कुलदीप यादव ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. 76 रन के स्कोर पर बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
10 ओवर का खेल पूरा हुआ. बांग्लादेश ने दो विकेट पर 67 रन बनाए हैं. तौहिद ह्दय अब बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे हैं. नजमुल हसन शांतो 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. बांग्लादेश को 60 गेंद में 130 रन चाहिए जीत के लिए.
बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई सफलता. तंजिद हसन 29 रन की पारी खेलकर आउट. 66 रन (9.4 ओवर) के स्कोर पर बांग्लादेश ने दूसरा विकेट गंवाया है.
तंजिद हसन को 24 रन के स्कोर पर मिला बड़ा जीवनदान,जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे छोड़ा कैच.
बांग्लादेश को लगा पहला झटका, लिटन दास 10 गेंद में 13 रन की पारी खेलकर आउट. हार्दिक पांड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. सूर्य कुमार यादव ने लपका कैच. 4.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर- 35/1.
20वें ओवर की आखिरी बॉल पर चौका लगाकर हार्दिक पांड्या ने पूरा किया अर्धशतक, हार्दिक ने 27 गेंद में अर्धशतक जड़ा. भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन बनाए. हार्दिक पांड्या 50 रन और अक्षऱ पटेल तीन रन बनाकर नाबाद रहे.
शिवम दुबे की पारी का अंत हुआ. शिवम दुबे ने 24 गेंद में 34 रन की पारी विस्फोटक पारी खेली, रिशद हुसैन को मिली दूसरी सफलता. 161 रन के स्कोर पर भारत को पांचवां झटका लगा है.
15 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने चार विकेट पर 134 रन बनाए हैं. शिवम दुबे 10 रन और हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
ऋषभ पंत 24 गेंद में 36 रन की पारी खेलकर आउट, रिशद हुसैन ने बांग्लादेश को चौथी सफलता दिलाई है. 108 रन के स्कोर पर भारत के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
10 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने तीन विकेट पर 83 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 12 रन और शिवम दुबे 02 रन बनाकर नाबाद हैं.
सूर्य कुमार यादव ने पहली गेंद पर छक्का लगाया, मगर अगली गेंद पर अपना विकेट गंवाया, तंजिम हसन शाकिब ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश की वापसी कराई है.
विराट कोहली आउट, कोहली ने 28 गेंद में 37 रन की पारी खेली. तंजिम हसन शाकिब ने लिया विकेट.
पांच ओवर का खेल पूरा हुआ, भारत ने एक विकेट पर 42 रन बनाए हैं. विराट कोहली 17 रन और ऋषभ पंत 02 रन बनाकर नाबाद हैं.
टीम इंडिया को 39 रन के स्कोर पर लगा पहला झटका, रोहित शर्मा आउट. शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश को दिलाई पहली सफलता, रोहित शर्मा ने 11 गेंद में 23 रन की पारी खेली.
शाकिब अल हसन के पहले ओवर में बने 15 रन. दो ओवर में भारत ने बिना किसी नुकसान के 23 रन बनाए हैं.
पहले ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित शर्मा के बल्ले से आया चौका, पहले ओवर में भारत का स्कोर- 8/0.
भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान में पहुंच चुके हैं. बांग्लादेश के लिए महेदी हसन गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव हुआ है, तस्कीन अहमद आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. वहीं भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि वह बल्लेबाजी ही करना चाहते थे.
टीम इंडिया आज एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड का अपना दूसरा मैच खेलेगी, भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती है. दोनों टीमों के एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी है लेकिन बांग्लादेश उलटफेर करने में माहिर है, इसलिए टीम इंडिया को सावधान रहना होगा.