×

बेन स्‍टोक्‍स ने की विराट कोहली की तारीफ, कही ये बात

इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - August 4, 2018 7:25 PM IST

इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स ने भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है। कोहली ने बर्मिंघम टेस्‍ट की पहली पारी में 149 जबकि दूसरी पारी में 51 रन की पारी खेली थी। उनकी इस शानदार पारी के बावजूद टीम इंडिया को पहले टेस्‍ट में हार का सामना करना पड़ा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ind-vs-eng-1st-test-india-failed-3rd-lowest-targets-to-chase-down-in-test-732482″][/link-to-post]

मेजबान इंग्‍लैंड ने टेस्‍ट मैच के चौथे दिन भारत को 31 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के सामने जीत के लिए 194 रन का लक्ष्‍य था लेकिन टीम इंडिया 162 रन पर ढेर हो गई।

स्‍टोक्‍स ने दूसरी पारी में कुल 4 विकेट अपने नाम किए जिसमें कप्‍तान कोहली का भी विकेट शामिल था। इस टेस्‍ट को जीतने के बाद स्‍टोक्‍स ने कोहली की जमकर सराहना की।

स्‍टोक्‍स ने कहा, ‘ कोहली ने शानदार पारी खेली। वो पहली पारी में स्विंग के साथ खेलने की कोशिश कर रहे थे। सीरीज में बढ़त हासिल करना अच्‍छा है। दिन का खेल शुरू होने से पहले पहले ये पता नहीं था कि क्‍या होने वाला है। हमें विश्‍वास था कि हम इस मैच में जीत हासिल कर सकते हैं। इस तरह की जीत सीरीज में आप का आत्‍मविश्‍वास बढ़ाती है।’

इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 287 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 274 रन पर सिमट गई थी। इंग्‍लैंड की ओर से युवा ऑलराउंडर सैम कुर्रन ने शानदार प्रदर्शन किया । कुर्रन ने पहली पारी में 4 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में 65 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। उन्‍हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

TRENDING NOW

कुर्रन के बारे में स्‍टोक्‍स ने कहा, ‘ सैम का प्रदर्शन यादगार है। ये गेम का टर्निंग प्‍वाइंट रहा।’ सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच 9 अगस्‍त से लॉडर्स में खेला जाएगा।