×

IND VS ENG 2nd T20I: कैसे होगी चेन्नई की पिच ? क्या टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में दिखेगा बदलाव

भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले चोट लग गई, जिसने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 25, 2025 10:29 AM IST

IND VS ENG 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड की टीम दूसरे टी-20 मैच में आज आमने-सामने होगी. चेन्नई में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत का क्रम बरकरार रखना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की टीम पलटवार कर सकती है. हालांकि सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है.

भारत ने बुधवार को कोलकाता में पहला मैच सात विकेट से जीता था और टीम ने सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की है. भारतीय टीम निश्चित तौर पर शमी को मैदान पर उतारना चाहेगी लेकिन यह सब कुछ उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.

अभिषेक शर्मा की चोट ने बढ़ाई टेंशन

भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले चोट लग गई. शुक्रवार नेट सत्र में कैचिंग ड्रिल के दौरान उनका टखना मुड़ गया. इसके बाद अभिषेक की मैदान पर टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने जांच की और फिर टखने को आराम देने के लिए उन्हें ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया. पवेलियन लौटते समय उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया और उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी भी नहीं की. अभिषेक ने ड्रेसिंग रूम में फिजियो के साथ आधे घंटे से अधिक समय बिताया.

कैसे होगी चेन्नई की पिच ?

चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है. आईपीएल में भी यह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का होम ग्राउंड है जो अपने स्पिन आक्रमण के लिए मशहूर है. तो बल्लेबाजों को रन बनाने में यहां खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है. इस मैदान पर पुरुष क्रिकेट में सिर्फ दो ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारत ने इसमें से एक जीता है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. और एक बार रनों का पीछा करने वाली टीम जीती है.

क्या प्लेइंग-11 में दिखेगा बदलाव ?

ईडन गार्डंस की पिच से तेज और स्पिन गेंदबाजों को पर्याप्त मदद मिल रही थी लेकिन यहां चेपक स्टेडियम की पिच से स्पिनरों को और अधिक मदद मिलने की संभावना है. वरुण, उप कप्तान अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई का अंतिम एकादश में बने रहना तय है. हालांकि शमी की वापसी पर सभी की नजरें होगी. अगर शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए फिट हो जाते हैं तो उन्हें नीतीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में लिया जाएगा. इसके अलावा अभिषेक को अगर मैच से बाहर बैठना पड़ता है तो भारत के पास वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को अंतिम एकादश में शामिल करने का विकल्प है.

TRENDING NOW

भारत की संभावित प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा/वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी/मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती