×

IND vs ENG: विशाखापत्तनम टेस्ट में अंपायर से भिड़े अश्विन, फोटो वायरल

विशाखापत्तनम टेस्ट के पहले दिन आर अश्विन फील्ड अंपायर से किसी बात को लेकर भिड़ गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 3, 2024 10:56 AM IST

विशाखापत्तनम। भारत के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के समापन पर मैदान अंपायर मराइस इरास्मस के साथ बहस करते हुए देखा गया. उनकी बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

समझा जा रहा है कि दिन के आखिरी ओवरों के बीच अश्विन मैच में नाबाद शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल से लंबी बातचीत कर रहे थे और जिम्बाब्वे के इस अनुभवी अंपायर ने उन्हें इसके लिये टोका. भारत ने जायसवाल की नाबाद 179 रन की पारी के दम पर स्टंप्स तक छह विकेट पर 336 रन बना लिये. दिन का खेल खत्म होते समय अश्विन पांच रन पर नाबाद थे.

पाटीदार को नहीं पता पूरा मामला

मैच में डेब्यू कर रहे रजत पाटीदार से दिन के खेल के बाद मीडिया बातचीत में अंपायर के साथ अश्विन की बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है. पारी में 72 गेंदों में 32 रन बनाने वाले पाटीदार ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि बातचीत किस बारे में थी.’’

पाटीदार ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘यह मेरे लिए सपना सच होने वाला क्षण था. देश का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है. क्रीज पर जाते हुए कोई दबाव नहीं था क्योंकि मैं घरेलू क्रिकेट में काफी मैच खेल चुका हूं. मैं बीती रात अच्छी तरह सोया. यह मेरे लिए सामान्य दिन था. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ए स्तर (न्यूजीलैंड और इंग्लैंड) की दो श्रृंखला में खेल चुका हूं. जब आप उस स्तर पर खेलते हो तो आपका आत्मविश्ववास बढ़ता है. हाल में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलकर मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा जिसके खिलाफ दो शतक मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण रहे. ’’

डेब्यू के लिए लंबा इंतजार

टेस्ट पदार्पण के लिए लंबे इंतजार पर उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट में इतना लंबा इंतजार सामान्य है. काफी खिलाड़ी हैं तो मैं सिर्फ उन चीजों पर ध्यान लगा रहा था जो मेरे हाथों में है. इसलिये 30 साल की उम्र में पदार्पण कर रहा हूं. लेकिन यह अच्छा अहसास है. ’’

समझा जा रहा है कि दिन के आखिरी ओवरों के बीच अश्विन मैच में नाबाद शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल से लंबी बातचीत कर रहे थे और जिम्बाब्वे के इस अनुभवी अंपायर ने उन्हें इसके लिये टोका. भारत ने जायसवाल की नाबाद 179 रन की पारी के दम पर स्टंप्स तक छह विकेट पर 336 रन बना लिये. दिन का खेल खत्म होते समय अश्विन पांच रन पर नाबाद थे.

TRENDING NOW

मैच में डेब्यू कर रहे रजत पाटीदार से दिन के खेल के बाद मीडिया बातचीत में अंपायर के साथ अश्विन की बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है. पारी में 72 गेंदों में 32 रन बनाने वाले पाटीदार ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि बातचीत किस बारे में थी.’’