×

धोनी से मिलने के लिए बेताब ध्रुव जुरेल, रांची में पूरा हो सकता है सपना

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट से पहले ध्रुव जुरेल ने बीसीसीआई वीडियो में बड़ा खुलासा किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 21, 2024 3:51 PM IST

रांची। भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उम्मीद है कि उन्हें एमएस धोनी से मिलने का मौका मिलेगा. एमएस धोनी के शहर में एक बार फिर टीम इंडिया पहुंच चुकी है. इस बार उनका सामना इंग्लैंड से होगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में गुरुवार से खेला जाना है. भारत फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से 2-1 से आगे है. भारत के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने राजकोट टेस्ट में टेस्ट डेब्यू किया, जहां भारत ने 434 रन से जीत दर्ज की थी. राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में जुरेल ने बेन डकेट को रन-आउट किया. यह रन-आउट आसान नहीं था. इतना ही नहीं उन्होंने बल्ले से भी अच्छी पारी खेली जिससे पता चला कि वह लंबे प्रारूप में दोनों कौशल में माहिर हैं.

बीसीसीआई द्वारा ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में ध्रुव जुरेल ने कहा, “मेरा सपना माही भाई से मिलना है. जब भी मैंने उनसे बात की है, मैंने हमेशा उनसे कुछ नया सीखा है और यह मेरे करियर में बहुत मददगार रहा है. इसलिए, उम्मीद है कि मुझे रांची में चौथे टेस्ट के दौरान उनसे मिलने का मौका मिलेगा, वो भी तब जब मैं भारतीय जर्सी में रहूंगा.”

TRENDING NOW

दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना का शिकार हो गये थे, जिसके बाद से वह टीम से बाहर हैं. भारत ने पहले टेस्ट में विकेटकीपर-बल्लेबाज के स्थान पर केएस भरत, ईशान किशन और केएल राहुल को आजमाया था, लेकिन उनमें से कोई भी इस भूमिका में फिट नहीं बैठता था. टेस्ट डेब्यू में ध्रुव जुरेल को अच्छे प्रदर्शन से काफी तारीफ मिली. उन्होंने आईपीएल 2023 में धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया, जो राजस्थान रॉयल्स के साथ उनका पहला सीजन भी था.