×

यशस्वी जायसवाल की धमाकेदारी पारी से भारत ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा

यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार पारी से भारत ने पहले ही दिन मेहमान इंग्लिश टीम पर शिकंजा कस लिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 2, 2024 5:59 PM IST

विशाखापत्तनम। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के नाबाद 179 रन की मदद से भारत ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट गंवाकर 336 रन बना लिये. हैदराबाद में 80 रन की पारी खेलने वाले जायसवाल ने अपनी नाबाद पारी में अभी तक 17 चौके और छह छक्के लगा लिये हैं. इस युवा बल्लेबाज ने श्रेयस अय्यर (27) के साथ 90 रन की भागीदारी निभायी. स्टंप तक आर अश्विन पांच रन बनाकर जायसवाल का साथ निभा रहे थे. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो दो विकेट लिये.

पांच मैच की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम दूसरे दिन इस स्कोर को कम से कम 500 रन तक पहुंचाना चाहेगी ताकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ऐसी पिच पर दबाव में ला सके जिस पर तीसरे दिन से ‘वैरिएबल’ उछाल आने की उम्मीद है. शुरूआती दिन कुछेक गेंद नीची रही, वर्ना हालात बल्लेबाजों के मुफीद थे. रविंद्र जडेजा के चोटिल होने से पुछल्ले बल्लेबाज की कतार लंबी हो गयी है जिस पर भारत को 500 रन के करीब पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी.

अनुभवी जेम्स एंडरसन पिछले साल जुलाई के बाद से अपना पहला मैच खेल रहे हैं। वह इंग्लैंड के लिए काफी प्रभावी और किफायती रहे जिन्होंने 17 ओवर में तीन मेडन से 30 रन देकर एक विकेट लिया. इंग्लैंड के कम अनुभवी स्पिन आक्रमण में पदार्पण कर रहे शोएब बशीर, टॉम हार्टले, रेहान अहमद और जो रूट पिच से ज्यादा फायदा नहीं उठा सके.

जायसवाल के नाम रहा पहला दिन

20 साल के बशीर ने स्पिनरों में अच्छा प्रदर्शन किया, वह अपनी लंबी कद काठी की वजह से ज्यादा उछाल हासिल कर सके. छह फुट चार इंच लंबे इस ऑफ स्पिनर को पहले सत्र में रोहित शर्मा का विकेट मिला और दिन के अंत में उन्होंने अक्षर पटेल को आउट किया.

जायसवाल ने दूसरे सत्र में आकर्षक स्ट्रोक्स खेलकर पारी का रूख ही बदल दिया जिसमें भारत ने 32 ओवर में 122 रन जुटाये. श्रेयस अय्यर (59 गेंद में 27 रन) दोपहर के सत्र में आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे. जायसवाल की पारी की सबसे खास बात उनकी सहजता से मैदानी शॉट और हवा में शॉट लगाना रही. बायें हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले पर लांग आन में छक्का लगाकर अपने शतक तक पहुंचने से उनका बेखौफ रवैया साफ दिखाई दिया. उन्होंने जश्न मनाने के लिए अपने हाथ उठाये और दर्शकों और टीम के साथियों ने भी तालियां बजाकर खुशी जतायी.

जायसवाल ने अपनी पारी के शुरू में स्पिनरों के खिलाफ काफी कट शॉट खेले लेकिन दूसरे सत्र में उन्होंने ड्राइव और उठाकर लगाये गये शॉट से रन बनाये। इस युवा बल्लेबाज ने मुख्यत: हार्टले को निशाना बनाया और 45वें ओवर में इस गेंदबाज पर लगातार तीन चौके जमाये। उनके ‘इनसाइड आउट शॉट्स’ देखना शानदार था, विशेषकर जो रूट पर लगाया गया छक्का। जायसवाल ने अय्यर के साथ 90 रन की भागीदारी निभायी। लेकिन अय्यर एक बार फिर शुरूआत का फायदा उठाने में असफल रहे। एंडरसन ने अय्यर के खिलाफ शॉर्ट गेंद फेंकने की रणनीति अपनायी।

अय्यर ने हार्टले की गेंद को कट करने का प्रयास किया और बल्ला छुआकर स्टंप के पीछे बेन फोक्स को कैच दे बैठे। उनके आउट होने के बाद पाटीदार उतरे और वह पहली गेंद से ही सहज दिखे। उन्हें रिवर्स स्वीप शॉट खेलने से भी कोई ऐतराज नहीं दिखा.

रोहित बने बशीर का शिकार

सुबह के सत्र में इंग्लैंड के लिये पदार्पण करने वाले स्पिनर शोएब बशीर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कीमती विकेट लिया जिससे मेजबान टीम ने लंच तक दो विकेट पर 103 रन बना लिये. बशीर ने रोहित (14) और जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल ( 34 ) को पवेलियन भेजा.

TRENDING NOW

भारत ने सपाट पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम में केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की जगह रजत पाटीदार, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को उतारा गया. हैदराबाद में अपने विकेट गंवाने के दोषी रोहित और जायसवाल ने धीमी शुरूआत की. पहले 16 ओवर में सिर्फ 40 रन बने. इंग्लैंड ने टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज एंडरसन और आफ स्पिनर जो रूट से शुरूआत कराई. एंडरसन ने पहले पांच ओवर में छह ही रन दिये. विकेट से मदद नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने रोहित को खुलकर खेलने नहीं दिया. रोहित 18वें ओवर में आफ स्पिनर बशीर की गेंद पर लेग स्लिप में ओली पोप को कैच दे बैठे. गिल को एंडरसन ने दूसरे स्पैल में विकेट के पीछे लपकवाया.