×

IND vs ENG: जो रूट की चोट ने इंग्लैंड को दिया तगड़ा झटका

भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन जो रूट को उंगली में चोट लग गई जिससे मेहमान टीम की मुश्किल बढ़ा दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 4, 2024 1:45 PM IST

विशाखापत्तनम। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) को रविवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन सुबह के सत्र में दाएं हाथ की छोटी अंगुली में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर जाने को बाध्य होना पड़ा. रूट को भारत की दूसरी पारी के 18वें ओवर के दौरान चोट लगी जब उन्होंने स्लिप में शुभमन गिल के बल्ले से लगकर आई गेंद को लपकने की कोशिश की.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की अंगुली पर गेंद लगी और फिर बाउंड्री के लिए चली गई. इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने एक अपडेट में कहा, ‘‘तीसरे दिन के पहले सत्र में स्लिप में कैच लेने का प्रयास करते हुए जो रूट के दाएं हाथ की छोटी उंगली पर चोट लगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड की मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है और अंगुली पर बर्फ लगा रही है जिसके कारण वह मैदान से बाहर रहेंगे. इस समय नहीं पता कि वह कब मैदान पर वापस लौटेंगे.’’ रूट सीरीज में अधिक रन नहीं बना पाए हैं लेकिन हैदराबाद में पहले टेस्ट में उन्होंने दो पारियों में 79 रन देकर चार और 41 रन देकर एक विकेट लिया था. हैदराबाद टेस्ट में वह 29 और दो रन जबकि यहां पहली पारी में सिर्फ पांच रन बना पाए.

भारत ने गंवाए 4 विकेट

जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए जिसके बाद शुभमन गिल ने भाग्य से सहारे अर्धशतक पूरा करते हुए रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में भारत का स्कोर चार विकेट पर 130 रन तक पहुंचाकर मेजबान टीम की कुल बढ़त 273 रन की. लंच के समय गिल (नाबाद 60) और अक्षर पटेल (नाबाद 02) क्रीज पर डटे हुए थे.

गिल लगातार दो ओवरों में डीआरएस पर बचे और फिर 13 पारियों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. भारत ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 28 रन से की. टीम ने सुबह के सत्र में 102 रन जोड़े लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (12), यशस्वी जायसवाल (17), श्रेयस अय्यर (29) और रजत पाटीदार (09) के विकेट गंवाए.

TRENDING NOW

सुबह के सत्र में शुरुआती 30 मिनट एंडरसन के नाम रहे. उन्होंने दिन के अपने पहले ओवर में हल्की सी बाहर की ओर मूव होती गेंद पर रोहित का ऑफ स्टंप उखाड़ा. इस 41 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अगले ओवर में पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले जायसवाल को पहली स्लिप में जो रूट को कैच कराया. खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल और अय्यर ने 112 गेंद में 81 रन जोड़कर पारी को संभाला.