This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND VS ENG: इंग्लैंड का मजबूत जवाब, ओली पोप ने ठोका शानदार शतक
India vs England Live: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है.

India vs England 1st test Day 2: भारत और इंग्लैंड की टीम लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन भारत के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कमाल का खेल दिखाते हुए 134 रन की पारी खेली. इस तरह भारत ने शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के शतक की मदद से पहली पारी में 471 रन बनाए. भारत के बड़े स्कोर बनने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि इंग्लैंड की टीम बड़े स्कोर के सामने दवाब में आ जाएगी.
हालांकि ऐसा नहीं हुआ और इंग्लिश टीम ने भी पहली पारी का आगाज मजबूती से किया. इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन ओली पोप ने बनाया है. उन्होंने 100 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं. बुमराह ने ही तीनों विकेट झटके हैं.
भारत और इंग्लैंड की टीम लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन भारत के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कमाल का खेल दिखाते हुए 134 रन की पारी खेली. इस तरह भारत ने शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के शतक की मदद से पहली पारी में 471 रन बनाए. भारत के बड़े स्कोर बनने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि इंग्लैंड की टीम बड़े स्कोर के सामने दवाब में आ जाएगी.
हालांकि ऐसा नहीं हुआ और इंग्लिश टीम ने भी पहली पारी का आगाज मजबूती से किया. इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन ओली पोप ने बनाया है. उन्होंने 100 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं. बुमराह ने ही तीनों विकेट झटके हैं.
जसप्रीत बुमराह लीड्स टेस्ट में एक बार फिर भारत के लिए संकटमोचक बने हैं. बुमराह ने इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को 28 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई है.
इंग्लैंड के लिए स्टार बल्लेबाज ओली पोप ने एक बार फिर भारत के खिलाफ बल्ले से कहर बरपाया है. ओली पोप ने लीड्स टेस्ट में शानदार शतक ठोका है.
इंग्लिश टीम को दूसरा बड़ा झटका लग चुका है. टीम को यह झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया है. बुमराह ने बेन डकेट को पवेलियन की राह दिखाई है.
भारतीय टीम इंग्लैंड के पहली पारी में दूसरे विकेट की तलाश में लगी हुई है. इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने शानदार फिफ्टी लगा दी है.
बुमराह का आतंक लीड्स टेस्ट में शुरू हो गया है. उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली को करुण नायर के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेज दिया है.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. टीम के लिए बेन डकेट और जैक क्राउली क्रीज पर उतरे हैं.
लीड्स टेस्ट में भारत की पहली पारी समाप्त होने के बाद बारिश ने दस्तक दे दी है. बारिश की वजह से फिलहाल मुकाबला रुक गया है. फैंस बारिश के जल्द रुकने की उम्मीद कर रहे हैं.
भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए हैं. भारत को आखिरी झटका प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में लगा. भारत की ओर से पहली पारी मे यशस्वी जायसवाल ने 101, शुभमन गिल ने 147 और ऋषभ पंत ने 134 रन की पारी खेली.
भारतीय टीम को नौवां झटका लग चुका है. टीम को यह झटका रविंद्र जडेजा के रूप में लगा है. जडेजा जोशुआ टंग के तीसरे शिकार बने.
भारतीय टीम को आठवां झटका लग चुका है. इंग्लिश गेंदबाज जोशुआ टंग ने जसप्रीत बुमराह को पवेलियन भेज दिया है.
भारतीय टीम को सातवां झटका लग चुका है. टीम को यह झटका शार्दूल के रूप में लगा जो बेन स्टोक्स का शिकार बने.
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लीड्स में शानदार 134 रन की शतकीय पारी खेलकर आउट हो गए हैं. वह जोशुआ टंग का शिकार बने.
भारत के लिए लंबे समय बाद कमबैक करने वाले करुण नायर की वापसी बुरे सपने की तरह रही. वह कमबैक मैच में बिना खाता खोले बेन स्टोक्स का शिकार बने.
भारतीय टीम को कप्तान शुभमन गिल के रूप में चौथा झटका लगा है. शुभमन गिल 147 रन बनाकर शोएब बशीर की गेंद पर आउट हुए.
लीड्स में भारतीय बल्लेबाजों का धमाका दूसरे दिन भी जारी है. दूसरे दिन भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कमाल का शतक जड़ा है. उन्होंने 146 गेंद पर अपना शतक पूरा किया.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत क्रीज पर उतरे हैं.
IND VS ENG 1st Test Live: भारत और इंग्लैंड की टीम लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन आमने-सामने है. खेल के पहले भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला. यशस्वी जायसवाल (101) और शुभमन गिल (127*) ने शतक जड़ा, वहीं ऋषभ पंत (65*) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. गिल और पंत पर अब टीम इंडिया की पारी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है.