×

IND VS ENG 1st Test Day 3: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला, भारत के पास 96 रन की बढ़त

India vs England Live: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन की लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 22, 2025 10:51 PM IST

IND vs ENG Day 3: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (83 रन पर पांच विकेट) के पंजे से भारत ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में 465 रन पर समेटकर छह रन की बढ़त हासिल कर ली. भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाये थे. वहीं भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं. भारत के पास इस तरह कुल 96 रन की बढ़त हो गई है. तीसरे दिन के आखिरी सत्र में बारिश ने दसतक दी. जिसके वजह से खेल को जल्दी खत्म करना पड़ा है.

TRENDING NOW

इससे पहले गेंदबाजी में भारत के स्टार बॉलर बुमराह ने 24.4 ओवर में 83 रन देकर पांच विकेट झटके. बुमराह इसके साथ ही विदेशी जमीन पर एक पारी में सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने के मामले में कपिल देव की बराबरी पर आ गए हैं. कपिल ने विदेशी जमीन पर 12 बार पारी में पांच विकेट हासिल किये हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने 20 ओवर में 128 रन देकर तीन विकेट और मोहम्मद सिराज ने 27 ओवर में 122 रन देकर दो विकेट लिए.