×

IND VS ENG: इंग्लैंड ने 22 रन से जीता लॉर्ड्स टेस्ट, सीरीज में 2-1 की बढ़त ली

India vs England Lords test day 5 Scorcard and Updates

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 14, 2025 9:38 PM IST

IND VS ENG 3rd Test: रविंद्र जडेजा (61 रन नाबाद) की संघर्ष से भारी पारी के बावजूद टीम इंडिया को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के हाथों 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.

इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम 170 रन पर दूसरी पारी में ढेर हो गई. जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए. ब्रायडन कार्स को दो सफलता मिली.

TRENDING NOW

पहली पारी में इंग्लैंड ने 387 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम भी 387 रन ही बना सकी. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम खेल के चौथे दिन 192 रन पर ढेर हो गई. वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट चटकाए थे, वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दो-दो सफलता मिली थी.