×

'सारी दुनिया उनके पीछे पड़ी थी...' जडेजा की एक बात पर खामोश हो जाएंगे रोहित के आलोचक

IND vs ENG: भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कहा है कि रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर बाहर कितनी भी बात हो रही हो लेकिन ड्रेसिंग रूम में यह चिंता की बात ही नहीं थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 10, 2025 11:48 AM IST

कटक: रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे. लेकिन भारतीय कप्तान के साथी खिलाड़ी इसे लेकर ज्यादा फिक्रमंद नहीं थे. टीम के साथी जानते थे कि रोहित को अपने रंग में आने के लिए सिर्फ एक पारी की जरूरत है. टीम इंडिया के सीनियर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस बात का खुलासा किया.

रोहित ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कमाल की बैटिंग की. रोहित ने 90 गेंद पर 119 रन बनाए. यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित की 32वीं सेंचुरी थी. रोहित की पारी के दम पर भारत ने मैच चार विकेट से अपने नाम किया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली.

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. और ऐसे में रोहित की सेंचुरी भारतीय टीम के लिए और ज्यादा खुशी लेकर आई है. यह सेंचुरी का परफेक्ट टाइम है. इस अहम टूर्नमेंट से पहले रोहित की सेंचुरी फॉर्म में आने का सबूत है. और इससे भारतीय टीम को वाकई राहत मिलेगी.

भारतीय टीम के सीनियर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘सारी दुनिया उनके पीछे पड़ी थी, लेकिन ड्रेसिंग रूम में ऐसा कोई माहौल नहीं था. वह इतने महान खिलाड़ी हैं कि उन्हें बिलकुल सही पता है कि पारी को कैसे बनाया जाता है.’

इस ऑलराउंडर ने आगे कहा कि इस तरह के दौर खिलाड़ियों के लिए सामान्य होते हैं.

उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ एक अच्छी पारी की बात थी. जैसाकि आपने देखा, उन्हें देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि उन्होंने पिछली पारियों में रन नहीं बनाए हैं. उन्होंने जो भी शॉट खेले बहुत आराम से खेले और वह काफी आत्मविश्वास में लग रहे थे. उन्होंने बस सामान्य शॉट खेले.’

रविंद्र जडेजा ने यह भी कहा कि मैदान के बाहर से जो आलोचनाएं हो रही थीं उन्हें लेकर टीम में कोई पैनिक का माहौल कभी नहीं था.

उन्होंने कहा, ‘कई बार एक या दो पारियां ही चीजें बदलने के लिए काफी होती हैं. अहम बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी जैसे अहम टूर्नमेंट से पहले, सेंचुरी बनाना मनोबल को काफी बढ़ाने वाला होता है. यह टीम के लिए अच्छा है और बेशक, वह (रोहित) खुद अपने खेल को समझते हैं. इस बारे में बहुत ज्यादा सोचने या चर्चा करने की बात नहीं है.’

TRENDING NOW

इंग्लैंड ने कटक वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 49.5 ओवर में 304 रन बनाए. जडेजा ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए. भारत ने 33 गेंद बाकी रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया.