×

इंग्लैंड पर टीम इंडिया की शानदार जीत के कायल हुए सचिन तेंदुलकर

भारत ने दूसरा टेस्ट जीतने के साथ ही 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 5, 2024 5:01 PM IST

Ind vs Eng: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दमदार वापसी करते हुए सीरीज में 1-1 बराबरी कर ली है. विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से शिकस्त दी. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट झटके. इंग्लैंड ने 399 रन का पीछा करने के लिए एक बार फिर अग्रेसिव बैजबॉल अप्रोच दिखाया, लेकिन इस बार वो कामयाब नहीं रहे. दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 69.2 ओवर में 292 रन पर ढेर हो गई.

बुमराह बने जीत के हीरो

बुमराह के 6/45 के स्पैल ने भारत को पहली पारी में 171 रनों की अहम बढ़त दिलाई. दूसरी पारी में 3/46 के अपने स्पैल के साथ जीत के हीरो रहे. बुमराह ने विशाखापत्तनम टेस्ट में मात्र 91 रन देकर 9 विकेट लिए, जो इंग्लैंड के खिलाफ किसी भारतीय तेज गेंदबाज के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग परफॉर्मेंस है. अश्विन ने विजाग में अच्छी गेंदबाजी करते हुए 72 रन देकर 3 विकेट लिए और अब वह 500 टेस्ट विकेट तक पहुंचने से केवल एक विकेट दूर हैं.

इंग्लैंड से पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार वापसी ने महान सचिन तेंदुलकर को काफी प्रभावित किया है. सचिन ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “क्रिकेट का कितना शानदार मैच खेला गया! भारत का शानदार प्रदर्शन. सीरीज बहुत ही खूबसूरती से 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है!”

TRENDING NOW

https://twitter.com/sachin_rt/status/1754431255578546414

WTC में भारत की लंबी छलांग

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 106 रनों से रौंदकर ना सिर्फ सीरीज में वापसी की है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है.भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 स्टैंडिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. भारत से आगे अब केवल टेबल-टॉपर ऑस्ट्रेलिया है. पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया के नाम विशाखापत्तनम टेस्ट से पहले 43.33 प्रतिशत अंक ही रह गए थे, लेकिन दूसरा टेस्ट जीतने के बाद अब भारत के 52.77 अंक हो गए हैं. हैदराबाद में सीरीज के शुरूआती मैच में इंग्लैंड से 28 रन की हार के बाद भारत पहले डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में बांग्लादेश के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गया था. लेकिन, दूसरे टेस्ट में जीत के साथ भारत ने रैंकिंग में अपना दबदबा फिर हासिल किया.