×

IND vs ENG: करियर में 5वीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए Shikhar Dhawan, 18वें शतक से चूके

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शिखर धवन अपने शतक से चूक गए. 98 के निजी स्कोर पर उन्हें बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - March 23, 2021 5:07 PM IST

टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में अपने शतक से चूक गए हैं. धवन पुणे में खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में बेहतरीन लय में दिख रहे थे. वह 98 रन के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स का शिकार बन गए. यह उनके वनडे करियर में कुल 5वां मौका है, जब वह शतक से चूके हैं. हालांकि उन्होंने वनडे इंटरनेशनल 6 बार 90 का टोटल पार किया है. लेकिन एक मौके (साल 2014 बर्मिंगम ODI vs इंग्लैंड) पर वह 97 रन बनाकर नाबाद थे.

अगर धवन आज अपना यह शतक पूरा किया होता तो यह उनके करियर की 18वीं वनडे सेंचुरी होती. लेकिन 106 गेंद की इस पारी में वह 98 रन पर तब चूक गए, जब बेन स्टोक्स की एक गेंद को वह मिडविकेट पर उठाकर मारना चाह रहे थे. यहां शॉर्ट मिड विकेट पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन तैनात थे, जिन्होंने धवन के इस शॉट को आसानी से लपककर उनकी पारी का अंत कर दिया. धवने ने 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से यह शानदार 98 रन जोड़े.

धवन भले इस सेंचुरी से चूक गए हों लेकिन 98 रन की पारी खेलकर उन्होंने राहत की सांस जरूर ली होगी. क्योंकि इससे पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज से पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया था. 35 वर्षीय धवन ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद से अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं ठोका है. हालांकि इस बीच दो बार नर्वस 90 का शिकार हुए हैं.

उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 में ही ठोका था. तब इस शतकीय पारी के दौरान ही वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. धवन ने जून 2019 (वर्ल्ड कप) से लेकर अभी तक कुल 10 वनडे मैच खेले हैं लेकिन वह एक भी मौके पर शतक नहीं जमा पाए हैं.

TRENDING NOW

इससे पहले इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया था. भारत की ओर से शिखर धवन और रोहित शर्मा (28) ने पारी की शुरुआत की. रोहित के आउट होने के बाद भारत ने विराट कोहली (56) और श्रेयस अय्यर (6) के रूप में 2 और विकेट गंवाए. इसके बाद भारतीय पारी के 39वें ओवर में 197 के कुल स्कोर पर धवन चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे.