×

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में टॉस हारे Virat Kohli तो टि्वटर पर जमकर ट्रोल

इंग्लैंड के खिलाफ इस दौरे पर भारतीय कप्तान कुल 12 बार टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे और वह सिर्फ 2 ही बार इसे जीत पाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 28, 2021 5:37 PM IST

भारतीय टीम की कप्तानी संभालने के बाद से ही कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का सिक्के से तालमेल अभी तक नहीं बैठ पाया है. इंग्लैंड के खिलाफ भी विराट तीनों ही सीरीज में टॉस हारते ही दिखे. वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी जब कोहली टॉस हार गए तो फैन्स ने उन्हें टि्वटर पर ट्रोल कर दिया. फैन्स ने विराट के टॉस हारने पर अलग-अलग मीम बनाकर मजे लिए.

इस सीरीज में भारतीय कप्तान 12वीं बार (4 टेस्ट, 5T20i और 3 वनडे) टॉस के लिए मैदान पर उतरे थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ कोहली सिर्फ 2 ही बार टॉस जीत पाए. विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 6 मैचों में लगातार टॉस हारा है. वह आखिरी बार दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतने में सफल हुई थे. इससे पहले उन्होंने टेस्ट सीरीज में चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस अपने नाम किया था.

अब तो फैन्स ऐसी ही दुआ मांगने लगे हैं.

https://twitter.com/VishalVerma_9/status/1376078116058136577?s=20

इन जनाब का मानना है कि अगर विराट कोहली टॉस के वक्त हेड और टेल दोनों भी मांग लें तो भी सिक्का उनके साथ कुछ यूं दगा कर जाएगा.

https://twitter.com/Aayush_mali_/status/1376095836107464706?s=20

तरीका तो यह भी ठीक है. अब सिक्का छोड़ा इन 10 ऑप्शन से चुनी जाएगी बैटिंग या बॉलिंग!

https://twitter.com/imKirti78/status/1376076516287676419?s=20

इन जनाब का कहना है कि टॉस तो अब विराट टेस्ट क्रिकेट के पहले वर्ल्ड कप (ICC Test Championship Final 2021) के खिताबी मुकाबले में ही जीतेंगे.

https://twitter.com/LoyalSachinFan/status/1376075356625494016?s=20

https://twitter.com/viradiya_jenish/status/1376076870219747329?s=20

https://twitter.com/doctor_chandler/status/1376076082093285380?s=20

तीसरे वनडे में टॉस हारकर विराट कोहली भी कुछ परेशान नजर आए और उन्होंने अपने चेहरे पर हैरानी भरे भाव भी प्रकट किए थे. इस पर भारतीय क्रिकेट फैन्स ने भी उन्हें टि्वटर पर ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने कई मजेदार मीम शेयर कर विराट के इस टॉस हारने के सिलसिले पर चुटकी ली.

बता दें टॉस जीतने के मामले में विराट कोहली का ओवरऑल टॉस रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. विराट 200वें इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनके ओवर ऑल टॉस जीतने पर नजर डालें तो वह इन 200 इंटरनेशनल मैचों मे 115 बार टॉस हारे हैं, जबकि सिर्फ 85 बार ही टॉस जीतने में सफल हो पाए हैं.

TRENDING NOW

भले ही कप्तान विराट कोहली इस मैच में टॉस हार गए हों लेकिन वह 1-1 से बराबर इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच जरूर अपने नाम करना चाहेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह बतौर कप्तान उनका 200वां इंटरनेशनल मैच है, ऐसे में वह इसमें जीत दर्ज कर  इसे अपने लिए यादगार बनाना चाहेंगे.