×

भारत पूरी तैयारी के साथ आया होगा लेकिन... इंग्लैंड के कोच ने टीम इंडिया को दी सीधी चेतावनी

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के कोच ब्रैंडन मैकलम ने 20 जून से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले कहा कि टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ आई होगी लेकिन हम भी जानते हैं कि हमें कहां पहुंचना है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 12, 2025 3:01 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम का मानना है कि भारत पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए अच्छी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ यहां आया होगा लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ी इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि ‘एक टेस्ट टीम के रूप में हम कहां पहुंचना चाहते हैं.’

भारत अपने नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत 20 जून से लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के साथ करेगा.

मैकुलम ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से कहा, ‘वह शानदार क्रिकेट खेलने वाला देश है, जो बड़ी उम्मीदों के साथ यहां आया होगा और हम उनकी चुनौती के लिए तैयार हैं.’

इंग्लैंड ने हाल ही में छह मैचों की सफ़ेद गेंद की श्रृंखला में वेस्टइंडीज़ का सफ़ाया किया. अब उनका ध्यान लाल गेंद के फॉर्मेट पर है क्योंकि वे भारत और इस साल के अंत में होने वाली एशेज की तैयारी कर रहे हैं. मैकुलम ने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि खिलाड़ी तरोताजा रहें. हम जानते हैं कि टेस्ट टीम के रूप में हमें कहां पहुंचना है.’

इंग्लैंड की टीम में तेज गेंदबाज मार्क वुड नहीं होंगे, जो चोट के कारण कम से कम पहले तीन टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनके साथी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शुरुआती टेस्ट से बाहर रहेंगे, जबकि गस एटकिंसन अब भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से उबर रहे हैं.

मैकुलम को हालांकि इंग्लैंड के गेंदबाजी विकल्पों पर पूरा भरोसा है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हमारे कुछ अच्छे तेज गेंदबाज खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे लेकिन हमारे पास क्रिस वोक्स, सैम कुक, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोश टंग के रूप में तेज गेंदबाजी विभाग में अच्छा और विविधतापूर्ण आक्रमण है.’

उन्होंने कहा, ‘स्पिन विभाग में हमारे पास शोएब बशीर हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में लगातार अपने खेल में सुधार कर रहे हैं. हम जानते हैं कि भारत के खिलाफ हमारी परीक्षा होगी और वे पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे.’

भारत अनुभवी विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के बिना एक नए युग की शुरुआत करेगा. यह तीनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. भारतीय टीम की अगुआई शुभमन गिल करेंगे और इसमें साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं.

इंग्लैंड ने ऑलराउंडर जैकब बेथेल को फिर से टीम में शामिल किया है और मैकुलम ने इस 21 वर्षीय खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की.

उन्होंने कहा, ‘बेथेल के सामने अभी लंबा करियर है. वह अभी केवल 21 साल का है और उसके पास अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका है. वह ड्रेसिंग रूम में पहले ही अपनी पैठ बना चुका है.’

TRENDING NOW

मैकुलम ने जेमी स्मिथ और बेन डकेट का भी विशेष उल्लेख किया. उन्होंने कहा, ‘जेमी स्मिथ और बेन डकेट ने मुझे टेस्ट मैच में डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी की याद दिला दी है. हम जानते हैं कि डकेट कितने अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन स्मिथ के पास जो ताकत है वह अद्भुत है.’