×

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने छक्के से ठोका धमाकेदार शतक

यशस्वी जायसवाल उन चुनिंदा भारतीय बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने छक्के से टेस्ट में शतक जड़ा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 2, 2024 6:33 PM IST

IND vs ENG, 2nd Test: विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोक दिया है. जायसवाल ने वीरेंदर सहवाग के स्टाइल में छक्के से शतक जड़ा. जायसवाल ने 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया. युवा सलामी बल्लेबाज ने छठे टेस्ट की 10वीं पारी में कमाल का शतक ठोका. इससे पहले जायसवाल ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में 80 रनों की पारी खेली थी. वहीं, उनके टेस्ट करियर का पहला शतक वेस्टइंडीज दौरे पर आया था.

22 साल या उससे कम उम्र में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय ओपनर

  • 4 – सुनील गावस्कर
  • 2- यशस्वी जयसवाल

2020 के बाद से घरेलू मैदान पर सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय

  • 2 – रोहित शर्मा
  • 1 – मयंक अग्रवाल
  • 1 – रवि अश्विन
  • 1 – श्रेयस अय्यर
  • 1 – रविन्द्र जड़ेजा
  • 1 – विराट कोहली
  • 1 – ऋषभ पंत
  • 1 -शुभमन गिल
  • 1- यशस्वी जयसवाल

WTC में भारत के लिए सबसे युवा सेंचुरियन

  • 21 वर्ष 196 दिन – यशस्वी जयसवाल बनाम वेस्टइंडीज
  • 22 वर्ष 036 दिन – यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड*
  • 23 वर्ष 097 दिन – शुभमन गिल बनाम बांग्लादेश
  • 23 वर्ष 151 दिन – ऋषभ पंत बनाम इंग्लैंड

भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने 23 साल का होने से पहले घर और बाहर दोनों जगह टेस्ट शतक जमाया

TRENDING NOW

  • रवि शास्त्री
  • सचिन तेंदुलकर
  • विनोद कांबली
  • यशस्वी जयसवाल

भारत ने जीता टॉस

हैदराबाद में अपने विकेट गंवाने के दोषी रोहित और जायसवाल ने धीमी शुरूआत की. पहले 16 ओवर में सिर्फ 40 रन बने. इंग्लैंड ने टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज एंडरसन और आफ स्पिनर जो रूट से शुरूआत कराई . एंडरसन ने पहले पांच ओवर में 6 ही रन दिये. विकेट से मदद नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने रोहित को खुलकर खेलने नहीं दिया. रोहित 18वें ओवर में आफ स्पिनर बशीर की गेंद पर लेग स्लिप में ओली पोप को कैच दे बैठे. गिल को एंडरसन ने दूसरे स्पैल में विकेट के पीछे लपकवाया.