×

IND Vs NZ 1st T20I Live Streaming: जानिए किस तरह देख पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड पहला T20I मुकाबला

IND Vs NZ 1st T20I Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से 3 मैचों की T20I सीरीज का आगाज होने जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 16, 2022 8:12 PM IST

IND Vs NZ 1st T20I Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से 3 मैचों की T20I सीरीज का आगाज होने जा रहा है। T20I सीरीज में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए T20 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था। इसी प्रदर्शन को युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया से निकलवाने की कोशिश करेंगे हार्दिक पांड्या।

इस सीरीज के मैचों का लुत्फ उठाने के लिए इस बार दर्शकों को थोड़ा मशक्कत करनी पड़ सकती है क्योंकि स्टार और सोनी दोनों ही नेटवर्क इन मुकाबलों को प्रसारित नहीं करेंगे। ऐसे में भारतीय फैंस को मुकाबले देखने के लिए अन्य तरीकों का सहारा लेना पड़ेगा। आइए जानते हैं कब, कहां और कैसे देख पाएंगे ये मुकाबलें….

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कब खेला जाएगा? (India vs New Zealand 1st T20 Match Date)
भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार यानी 18 नवंबर को खेला जाएगा।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा? (India vs New Zealand 1st T20 Match Venue)
भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन के स्‍काई स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कितने बजे शुरू होगा? (India vs New Zealand 1st T20 Match Timing)
भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से न्‍यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला टीवी पर कैसे देख पाएंगे फैन्‍स? (India vs New Zealand 1st T20 TV Channel)
भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का पहला मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को नहीं मिलेगा। दूरदर्शन द्वारा मैच का प्रसारण करने की उम्मीद जताई जा रही है।

TRENDING NOW

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे फैन्‍स? (India vs New Zealand 1st T20 Mobile App)
भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला एमाजॉन प्राइम एप (Amazon Prime App) के माध्‍यम से मोबाइल पर देखा जा सकता है।