×

कीवी बल्‍लेबाज बोले- मैच के दौरान कुलदीप-चहल रहेंगे बेअसर, क्‍योंकि..

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में आमने सामने होंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 12, 2019 11:45 PM IST

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर को ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेलने का काफी अनुभव है और इसके आधार पर वह कह सकते हैं यहां छोटी बाउंड्री गुरुवार को विश्व कप मैच के दौरान भारत के कलाई के स्पिनरों की जोड़ी को परेशान कर सकती हैं।

नाटिंघमशर काउंटी के साथ पेशेवर क्रिकेट के रूप में सफल रहे टेलर को भरोसा है कि न्यूजीलैंड की टीम युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की कलाई की स्पिन जोड़ी से आसानी से निपट लेगी।

पढ़ें:- भारत-पाक मैच से पहले विवादित टीवी विज्ञापन पर भड़की सानिया, कहा ..

टेलर ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हाल के समय में हम भारत के खिलाफ काफी मैच खेले हैं और उनके खिलाफ कुछ सफलता भी हासिल की है। बेशक उनके पास दो विश्व स्तरीय स्पिनर हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमें विभिन्न मौकों पर सफलता मिली है। छोटी बाउंड्री कभी कभी स्पिनरों के दिमाग पर असर डालती हैं।’’

शिखर धवन की गैरमौजूदगी के बारे में पूछने पर टेलर ने कहा, ‘‘बेशक शिखर का नहीं होना भारत के लिए बड़ा नुकसान है। वह आईसीसी टूर्नामेंटों में काफी अच्छा खेलते हैं और यहां उसका रिकाॅर्ड काफी अच्छा है।’’

पढ़ें:- माइकल होल्डिंग ने ICC कमेंट्री पैनल छोड़ने की दी धमकी, बोले- अगर ..

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘उसकी और रोहित शर्मा की साझेदारी काफी अच्छी रही और मुझे लगता है कि वे एक दूसरे का काफी अच्छी तरह साथ देते हैं क्योंकि वे दायें और बायें हाथ के बल्लेबाज हैं।’’