×

IND vs NZ: रोहित-केएल राहुल की शतकीय साझेदारी से भारत ने न्यूजीलैंड को हरा टी20 सीरीज पर कब्जा किया

न्यूजीलैंड के दिए 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 17.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 19, 2021 11:02 PM IST

गेंदबाजों के साझे प्रयास के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की शतकीय साझेदारी की मदद से भारतीय टीम ने रांची टी20 में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

न्यूजीलैंड के दिए 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 17.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। भारत के लिए सर्वाधिक रन केएल राहुल (KL Rahul) ने बनाए।

राहुल ने 49 गेंदो पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। जबकि कप्तान रोहित ने 36 गेंदो पर एक चौके और पांच छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली।

वहीं रिषभ पंत (6 गेंदो पर 12 रन) और वेंकटेश अय्यर (11 गेंदो पर 12 रन) ने भी अहम योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक तीन विकेट कप्तान टिम साउदी ने लिए।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड की टीम को छह विकेट पर 153 रन के स्कोर पर रोका।  न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में अच्छी शुरूआत करते हुए पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 64 रन बनाये जिससे लग रहा था कि टीम 180 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर लेगी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन पर अंकुश लगाया।

TRENDING NOW

भारत के लिए डेब्यू करने वाले हर्षल पटेल (Hashal Patel) ने 25 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), दीपक चाहर (Deepak Chahar), अक्षर पटेल (Axar Patel) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को एक-एक सफलता मिली।