×

INDW vs NZW: न्यूजीलैंड ने दर्ज की एकतरफा जीत, सोफी डिवाइन ने बल्ले से मचाई तबाही

भारतीय टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में उतरेगी. इस मुकाबले के लाइव स्कोर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 4, 2024 10:55 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को पहले मुकाबले न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारत को कीवी टीम ने पहले मुकाबले में 58 रनों से हराया. भारत के लिए यह हार एक बड़े झटके की तरह है.

मुकाबले की शुरुआत से कीवी टीम का पलड़ा भारत पर भारी रहा. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 20 ओवर में 160 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर टांग दिया. 161 रन के बड़े लक्ष्य के सामने भारतीय बल्लेबाज दवाब में नजर आए और टीम को एक बाद एक लगातार झटके लगते रहे.

TRENDING NOW

बल्लेबाजी में टीम इंडिया फ्लॉप

मुकाबले की शुरुआत से पहले भारत की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हो रही थी. हालांकि कीवी टीम की सटीक गेंदबाजी के सामने भारत टीम की कोई बल्लेबाज मैदान पर टिककर नहीं खेल पाई. भारत की पूरी टीम न्यूजीलैंड के सामने महज 102 रन पर आलआउट हो गई. भारतीय टीम से कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया. यह हार भारत के लिए एक बड़े झटके की तरह है. भारत को अब अपने अगले मुकाबले में पाकिस्तान का 6 अक्टूबर को सामना करना है.