×

IND vs NZ: कोहली ने टेस्ट में बनाया एक और 'विराट' रिकॉर्ड, 9 हजार रन किए पूरे

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट में एक और बड़ा कीर्तिमान हासिल करते हुए 9 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 18, 2024 4:50 PM IST

Virat Kohli 9 Thousand Test Runs: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी है. इस टेस्ट का तीसरा दिन भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी खास रहा.

दरअसल, विराट कोहली ने मैच के तीसरे दिन अपने टेस्ट करियर के 9 हजार रन पूरे कर लिए. मैच के तीसरे दिन विराट का बल्ला शानदार लय में नजर आ रहा है. कोहली भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट में 9 हजार या उससे ज्यादा रन टेस्ट में बनाए हैं.

विराट कोहली ने टेस्ट में पूरे किए 9 हजार रन

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने चहेते ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 9 हजार टेस्ट रन पूरे किए हैं. कोहली भारत की ओर से दूसरी पारी में शानदार लय में भी नजर आ रहे हैं. इस मुकाबले में विराट अर्धशतक जड़ चुके हैं. अब वह इस अर्धशतक को शतक में बदल भारत को मुश्किलों से उबारना चाहेंगे.

आपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला टेस्ट फॉर्मेट में पिछले लंबे समय से कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है. हालांकि आज वह अपने पुराने लय में नजर आ रहे हैं. कोहली के इसी लय को देख फैंस काफी खुश हैं. भारत को अगर बेंगलुरु टेस्ट को बचाना है तो कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी आना बहुत जरूरी है.

भारत के चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं विराट

टेस्ट में विराट कोहली भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अबतक 116 टेस्ट में 29 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 9 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली से ऊपर सुनील गावस्कर 10122 रन के साथ तीसरे नंबर पर, 13265 रन के साथ राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर और 15921 रन के साथ सचिन तेंदुकर पहले नंबर पर काबिज हैं.