×

IND vs NZ: रोहित और सरफराज को क्यों दी अंपायर ने वॉर्निंग? सामने आई वजह

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन मैदानी अंपायरों ने रोहित शर्मा और सरफराज खान को वॉर्निंग दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 1, 2024 3:46 PM IST

Umpire Warn Rohit And Sarfaraz: बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में जीत के साथ कीवी टीम वानखेड़े में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में है. वहीं, दूसरी ओर भारत हर हाल में इस अनचाहे रिकॉर्ड से बचना चाहेगी. इसलिए टीम इंडिया मैदान पर काफी आक्रामक नजर आ रही है. इस बीच भारतीय फील्डर सरफराज खान को अंपायर ने चेतावनी दी.

मुंबई टेस्ट के पहले दिन सरफराज खान ने कुछ ऐसा कर दिया कि अंपायरों को उनसे बात करनी पड़ी. उन्हें चेतावनी तक दी गई और यही नहीं कप्तान रोहित शर्मा से भी उनकी शिकायत की गई.

सरफराज से नाखुश थे अंपायर

अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने सरफराज और रोहित को बुलाया और पारी के 32वें ओवर से पहले तीनों के बीच लंबी चर्चा हुई. अंपायर जाहिर तौर पर नाखुश थे क्योंकि बल्लेबाज के करीब फील्डिंग कर रहे सरफराज बार-बार बल्लेबाजों को कुछ कह रहे थे.

सरफराज खान इतना ज्यादा बोल रहे थे कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का ध्यान भंग होने लगा. इसके बाद डैरेल मिचेल ने उनकी शिकायत कर दी. रोहित शर्मा ने सरफराज का बचाव किया और इस बीच विराट कोहली भी इस चर्चा में शामिल हुए.

मिचेल ने मिलाया रोहित से हाथ

भारतीय खिलाड़ी को बातचीत कम करने को कहा गया, विशेषकर तब जब गेंद सक्रिय हो. रोहित शर्मा ने बात को खत्म करते हुए अंपायर को आश्वस्त किया. चर्चा समाप्त होने के बाद उन्होंने और मिचेल ने एक दूसरे से हाथ भी मिलाया.

TRENDING NOW

इससे पहले, भारत ने सुबह के सत्र में न्यूजीलैंड के तीन विकेट चटका दिए थे. जब टॉम लैथम ने वानखेड़े के विकेट पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जहां शुरुआती सेशन में ही पिच टर्न लेने लगती है.