×

IND vs SA: भारत को हराने के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की मदद कर रहा दिल्ली का ये क्रिकेटर

14 साल के रौनक गोल्डन ईगल क्लब (DDCA) से जुड़े हैं और वेंकटेश्वरा क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट के गुर सीखते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - June 6, 2022 2:07 PM IST

साउथ अफ्रीका की टीम मेजबान टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम से करेगी। T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीकी टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम है और यही वजह है कि मेहमान टीम जल्द से जल्द भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालने में लगी है। इसी कड़ी में साउथ अफ्रीकी टीम ने एक युवा भारतीय क्रिकेटर को अपने पाले में किया है। ये युवा खिलाड़ी है रौनक वाघेला (Raunak Vaghela) जो दिल्ली क्रिकेट में कई लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।

14 साल के रौनक गोल्डन ईगल क्लब (DDCA) से जुड़े हैं और वेंकटेश्वरा क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट के गुर सीखते हैं। रौनक को साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने साथ नेट गेंदबाज के तौर पर जोड़ा है। रौनक बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और साउथ अफ्रीकी टीम को T20I सीरीज में भी बाएं हाथ के कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी का सामना करना है। ऐसे में रौनक की गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को कुलदीप का सामना करने में काफी मदद मिल सकती है।

TRENDING NOW

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भी स्वीकार कर चुके हैं कि T20I सीरीज में उनकी टीम के लिए भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव सबसे बड़ा खतरा होंगे। उनका कहना था कि कुलदीप और युजवेंद्र चहल की जोड़ी का सामना करना इस सीरीज की सबसे मुश्किल चुनौती होगा। हालांकि युवा स्पिनर रौनक साउथ अफ्रीकी टीम के लिए कितने मददगार साबित होते हैं, ये तो सीरीज शुरु होने के बाद ही पता चल पाएगा।