×

IND vs SA 2nd T20I: वरुण के पंजे पर फिरा पानी, स्टब्स और कोएत्जी ने अफ्रीका को दिलाई रोमांचक जीत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. मैच की लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 10, 2024 11:20 PM IST

IND vs SA 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को दूसरे टी20 मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. मैच के अंतिम 5 ओवर तक यह मुकाबला भारत के पक्ष में जाता हुए दिख रहा था लेकिन अफ्रीकी टीम की ओर से स्टब्स और कोएत्जी ने मुकाबला भारत के पक्ष से खींच लिया.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला लो स्कोरिंग रहा. मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज पहले मैच की तरह प्रदर्शन नहीं कर पाए. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए. जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने यह लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

वरुण के पंजे पर फिरा पानी

मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने यह मैच भारत की पक्ष में लगभग मोड़ दिया था. वरुण ने 4 ओवर में 17 रन देकर 5 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया. वरुण के स्पेल देख यही लग रहा था भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाएगी. हालांकि आखिरी के ओवर में स्टब्स और कोएत्जी ने सूझ-बूझ से बल्लेबाजी की और अफ्रीका टीम को रोमांचक जीत दिलाई.

TRENDING NOW

अफ्रीकी टीम ने इस जीत के साथ टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी पर ली. अफ्रीका ने भारत के विजय रथ को भी रोक लिया है. भारत 11 टी20 मुकाबले लगातार जीते थे. हालांकि टीम 12वां मुकाबला नहीं जीत पाई. टीम इंडिया इस हार के बाद अगले मुकाबले में वापसी के इरादे से उतरेगी. तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम बदलाव के साथ भी उतर सकती है.