×

IND VS SA: भारत ने सात विकेट से जीता तीसरा वनडे मैच, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 100 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 11, 2022 9:08 PM IST

भारत ने तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 100 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच जबकि मो. सिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. भारत ने इससे पहले टी-20 सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका को हराया था.

इससे पहले भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. हेनरिक क्लासेन (34 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. यानेमन मलान ने 15 रन और मार्को यानसन ने 14 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीकी टीम के आठ बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा नहीं छू सके. डि कॉक ने छह रन, रीजा हैंड्रिक्स ने तीन रन, एडम मार्क्रम ने नौ रन, कप्तान डेविड मिलर ने सात रन, फेहलुकवायो ने पांच रन और ब्योर्न फ़ोर्टेन ने एक रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में 99 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. दक्षिण अफ्रीका का भारत के खिलाफ यह न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 1999 में दक्षिण अफ्रीका की टीम 117 रन पर ऑल आउट हुई थी.

भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर चार विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में 15 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. मो. सिराज और शाहबाज अहमद को भी दो-दो सफलता मिली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन (08 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. शिखर धवन रन आउट हो गए. दूसरे वनडे मैच में विस्फोटक पारी खेलने वाले ईशान किशन (10 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. मगर दूसरे छोर पर खड़े शुभमन गिल ने मोर्चा संभाले रखा. शुभमन गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ 39 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. शुभमन गिल अर्धशतक से चूक गए और 49 रन के स्कोर पर आउट हो गए. भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में मुकाबले को जीत लिया. श्रेयस अय्यर 23 गेंद में 28 रन और संजू सैमसन दो रन बनाकर नाबाद रहे. श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई.

भारत का सीरीज पर 2-1 से कब्जा: 

बता दें कि तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था. मगर दूसरे मैच में टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की. तीसरे मैच में टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.

दक्षिण अफ्रीका की बढ़ी टेंशन:

TRENDING NOW

इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका विश्वकप के लिए विश्व सुपरलीग टॉप आठ में जगह नहीं बना पाई. लिस्ट में 11वें नंबर मौजूद दक्षिण अफ्रीका को अब अगले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ क्वालिफायर मैच खेलना होगा.