South Africa vs India, 3rd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. पूर्व विकेटकीपर सबा करीम (Saba Karim) के मुताबिक हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और टीम मैनेजेंट को बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा कदम उठाना होगा. लगातार अच्छा करते रहना द्रविड़ के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगी. पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता करीम ने सीनियर खिलाड़ियों को रखने या बल्लेबाजी क्रम में नए चेहरों को शामिल करने का आग्रह किया है.
सबा करीम ने यूट्यूब पर खेलनीति पॉडकास्ट के एक शो में कहा, “टीम का लगातार बेहतर करना राहुल द्रविड़ के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इस असंगति का मुख्य कारण यह है कि हम एक टेस्ट मैच में अपनी पूरी ऊर्जा लगा देते हैं. ”
करीम ने भारतीय टीम के ग्राफ में उतार-चढ़ाव के बारे में बताया, “अगर हम ध्यान से विश्लेषण करें, तो हम देख सकते हैं कि हमारे सभी खिलाड़ी एक साथ किसी विशेष टेस्ट मैच के लिए बेहतर हैं. लेकिन एक श्रृंखला जीतने के लिए आप केवल एक ही मैच में बेहतर प्रदर्शन नहीं दिखा सकते हैं. बल्कि पूरी सीरीज में ऐसा करके दिखाना होगा और यही कारण है कि ग्राफ में उतार-चढ़ाव वाला है.”
बता दें कि भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट 113 रन से अपने नाम किया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग टेस्ट 7 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. दोनों टीमों के बीच 11 जनवरी से केप टाउन में सीरीज का तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाना है.