×

धर्मशाला टी20: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच शाम सात बजे से धर्मशाला में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 15, 2019 11:46 AM IST

IND vs SA Dream11 Tips and Predictions

Check Dream11 Team India vs South Africa, South Africa tour of India 2019 –वेस्टइंडीज के सफल दौरे से लौटी भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 सीरीज के साथ घरेलू सीजन की शुरुआत करेगी। सीरीज का पहला मैच आज धर्मशाला के हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

वैसे तो टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले मजबूत टीम कहा जाता लेकिन भारत अपने सबसे अहम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सफल स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के बिना खेल रहा है। ऐसे में सीरीज का नतीजा भारत के युवा गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच पर बारिश का साया

गौर करने वाली बात ये भी है कि टीम इंडिया ने घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक भी टी20 मैच नहीं जीता है। ऐसे में विराट कोहली एंड कंपनी इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं, ये देखना भी दिलचस्प होगा।

आज के मैच के लिए हमारी ड्रीम इलेवन टीम

My Dream11 Team

1 रोहित शर्मा (उपकप्तान), 2 क्विंटन डी कॉक, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 रासी वैन डार डूसन, 5 डेविड मिलर, 6 हार्दिक पांड्या, 7 रिषभ पंत (विकेटकीपर), 8 एंडिल फेहलुकवाओ, 9 कगिसो रबाडा, 10 नवदीप सैनी, 11 तबरेज़ शम्सी

भारत vs दक्षिण अफ्रीका  संभावित प्लेइंग 11

भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन): 1 शिखर धवन, 2 रोहित शर्मा, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 केएल राहुल, 5 श्रेयस अय्यर, 6 रिषभ पंत (विकेटकीपर), 7 हार्दिक पंड्या, 8 रवींद्र जडेजा, 9 नवदीप सैनी, 10 दीपक चाहर, 11 वाशिंगटन सुंदर / राहुल चाहर

दक्षिण अफ्रीका (संभावित प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डार डूसन, टेम्बा बावुमा, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवाओ, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, बेयूर हेंड्रिक, जूनियर डाला / एनिचर नॉर्टजे, तबरेज शम्सी

भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, केएल राहुल, मनीष पांडे, राहुल चाहर, के खलील अहमद

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान-विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डार डूसन, टेम्बा बावुमा, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, बेयूर हेंड्रिक, जूनियर डाला, तबरेज शम्सी, एनरिच नॉर्टजे, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्ज लिंडे

Check Dream11 Prediction / India Dream11 Team / South Africa Dream11 Team / IND vs SA Dream 11 Team / Dream11 Guru Tips / Online Cricket Tips and more