×

Barbados Weather Live Updates: IND vs SA फाइनल पर बारिश का खतरा, जानें बारबेडोस के मौसम का हाल

अगर बारबाडोस में फाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.

Weather Report
(Image credit- icc)

भारत और साउथ अफ्रीका शनिवार को ब्रिजटाउन, बारबाडोस में T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे. हालांकि सेमीफाइनल की तरह इस खिताबी मुकाबलें पर भी बारिश का खतरा बना हुआ है. भले ही फाइनल मैच के लिए एक दिन रिजर्व डे भी रखा गया है लेकिन बारिश का खतरा दोनों दिन मंडरा रहा है. फाइनल मैच के दिन दोपहर में 99 फीसदी बादल छाए रहने से बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है. रिजर्व डे (30 जून) पर भी दोपहर में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है.

Barbados Weather Live Updates: फाइनल का आगाज जल्द

Barbados Weather Live Updates: खिताबी जंग की उल्टी गनती चालू

Barbados Weather Live Updates: आसमान फिलहाल साफ

Barbados Weather Live Updates: आज ही मैच खत्म करने की कोशिश

अगर 29 जून को बारिश नहीं रुकती है तो फैंस को फाइनल मुकाबले के लिए और एक दिन का इंतजार करना होगा. हालांकि, ICC की पहली कोशिश है कि पहले दिन ही मैच को खत्म किया जाए. इसलिए मैच के अलावा 3 घंटे 10 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया है.

Barbados Weather Live Updates: मौसम का ताजा हाल

Barbados Weather Live Updates: बारिश का खतरा बरकरार

बारबाडोस में इस समय बारिश की संभावना बहुत अधिक है. एक दिन पहले यानी 28 जून को भी वहां खूब बारिश हुई. जानकारी के अनुसार, मैच के समय भी 40-50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. फाइनल में 30 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है, लेकिन बारिश का खतरा उस दिन भी है.

LIVE UPDATES | Barbados Weather Forecast, Ind vs SA, T20 WC Final

LIVE UPDATES | Barbados Weather Forecast, Ind vs SA, T20 WC Final: बारबाडोस में अभी बारिश बंद है और आसमान भी साफ है, धूप भी निकल आए हैं. पिछले पांच घंटे से बारिश नहीं हुई है. बाराबाडोस का तापमान अभी 28 डिग्री है.

india vs South Africa, IND vs SA Weather, LIVE Weather Barbados
LIVE UPDATES | Barbados Weather Forecast, Ind vs SA, T20 WC Final

LIVE UPDATES | Barbados Weather Forecast, Ind vs SA, T20 WC Final: AccuWeather के मुताबिक आसमान में बादल छाए रहने की पूरी संभावना है. और साथ ही बारिश की भी 20 से 47 पर्सेंट तक उम्मीद है.

 

Barbados Weather Live Updates: भारत बनाम साउथ अफ्रीका

T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे. इस खिताबी मुकाबलें में बारिश खेल का मजा किरकिरा कर सकती है.

trending this week