×

IND vs SA: नस्‍लवाद के आरोपों से घिरे अफ्रीकी कोच Mark Boucher, CSA ने कमेटी बनाकर शुरू की जांच

मार्क बाउचर साउथ अफ्रीका की टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज रह चुके हैं. मौजूदा वक्‍त में वो अपनी राष्‍ट्रीय टीम में मुख्‍य कोच की भूमिका निभा रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 21, 2022 4:49 PM IST

साउथ अफ्रीका (IND vs SA)के मुख्‍य कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) पर नस्‍लभेद (Racism) के मामले में कार्रवाई हो सकती है. उन्‍हें अपना पद तक गंवाना पड़ सकता है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) के कोड ऑफ कंडक्‍ट का उल्‍लंघन करने के आरोप पर बोर्ड ने एक कदम आगे बढ़ते हुए सीनियर अधिवक्‍ता टेरी मोटाऊ को कमेटी का चयरमैन नियुक्‍त किया है. ये कमेटी अनुशासन भंग किए जाने के आरोपों की जांच करेगी. अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो बाउचर को पद से हटाया भी जा सकता है.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के अध्‍यक्ष ने बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित बयान में कहा, “बोर्ड नस्‍लवाद और रंगभेद के चलते भेदभाव के खिलाफ अपनी जिम्‍मेदारी को लेकर सजग है. मामले को गंभीरता से लेते हुए साउथ अफ्रीका के संविधान की रक्षा की जाएगी. इस जांच में यह साफ हो जाएगा कि किस स्‍तर तक यह आरोप सच्‍चे हैं. इसी आधार पर आगे अनुशासनात्‍मक कदम उठाए जाएंगे.”

TRENDING NOW

बता दें कि साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम ने यह आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया गया था. 1995 से 2004 तक टीम में खेलने के दौरान उनके साथ यह घटना हुई थी. पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर ने भी उनके साथ भेदभावपूर्ण व्‍यवहार किया था. बाद में उन्‍होंने इसके लिए माफी भी मांग ली थी.