×

IND VS SA: भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, फ्री में कब और कहां देखें ?

आठ नवंबर को चार मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व में भारत के युवा खिलाड़ियों की परीक्षा होगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 4, 2024 5:13 PM IST

IND VS SA T20I Series full Details: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज आठ नवंबर से खेली जाएगी. चार मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों पर नजरें होंगी. भारतीय टीम की कमान सूर्य कुमार यादव के हाथों में होगी, जो फुल टाइम कप्तान बनाए जाने के बाद दूसरी सीरीज खेलेंगे. वहीं साउथ अफ्रीका टीम का नेतृत्व एडम मारक्रम करेंगे.

भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी-20 मैच- 08 नवंबर, किंग्समीड (डरबन)

दूसरा टी-20- 10 नवंबर, सेंट जार्ज पार्क (गकेबेहरा)

तीसरा टी-20 मैच-13 नवंबर, सुपर स्पोर्ट्स पार्क (सेंचुरियन)

चौथा टी-20- 15 नवंबर, वांडर्स स्टेडियम (जोहान्सबर्ग)

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स:

भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 में 27 बार आमने-सामने हुई है. इन 27 मैचों में से भारत ने 15 जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका को 11 बार जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा था.

कब और कहां होगा प्रसारण ?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (Sports18 network) के टीवी चैनल पर किया जाएगा.

फ्री में कैसे देख सकेंगे मैच ?

इस सीरीज के डिजिटल स्ट्रीमिंग का अधिकार Jio Cinema के एप और वेबसाइट के पास है. जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर फैंस फ्री में मैच देख सकते हैं.

क्या है मैच की टाइमिंग ?

भारत- साउथ अफ्रीका के बीच पहला, तीसरा और चौथा टी-20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8: 30 बजे से शुरू होगा, जबकि 10 नवंबर को खेले जाने वाला दूसरा टी-20 मैच शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा.

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड:

भारत– सूर्य कुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैशाख, आवेश खान, यश दयाल.

TRENDING NOW

साउथ अफ्रीका- एडेन मार्करम (कप्तान), ओटेनिल बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्‍स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्‍टन, एंडिले सिमेलेन, लुथे सिपाम्‍ला, ट्रिस्‍टन स्टब्स.