IND vs SL 2nd t20i: टीम इंडिया में 4 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका, इनके बारे में एक नजर में जानें सब
भारतीय टीम की ओर से नितीश राणा, चेतन सकारिया, देवदत्त पडीक्कल और रुतुराज गायकवाड़ को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला है.
श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया (India vs Sri Lanka) में मंगलवार को भारतीय भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के कोरोना पीड़ित होने के चलते कुल 9 भारतीय खिलाड़ी शेष टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके चलते भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी भी बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया ने अपने बाकी बचे खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में खेलने का मौका दिया है. भारत की ओर से आज रुतुराज गायकवाड़ (Rururaj Gaikwad), देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal), नीतिश राणा (Nitish Rana) और चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) को डेब्यू का मौका मिला है. यहां एक नजर में जानें इन चारों खिलाड़ियों के खेल के बारे में सब.
बता दें इससे पहले यह मैच मंगलवार को खेला जाना था. लेकिन क्रुणाल के कोविड 19 पॉजिटिव होने के बाद इसे एक दिन के लिए टालना पड़ा. आज मैच से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बताया कि हमारे पास चयन के लिए सिर्फ 11 खिलाड़ी ही बचे थे और सभी 11 को मौका दिया गया है. द्रविड़ ने कहा कि इसमें शर्मिंदगी जैसा कुछ नहीं है सभी खिलाड़ी बेहतरी हैं इसलिए ही उनका चयन टीम में हुआ था और अब वे प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं. इन खिलाड़ियों को प्रदर्शन करते देख उत्साहजनक होगा.
जानें- श्रीलंका के खिलाफ टी20 डेब्यू कर रहे इन चार खिलाड़ियों के बारे में सब
?Big moment for the 4⃣! ? ?
T20I caps handed over to @devdpd07, @Ruutu1331, @NitishRana_27 & @Sakariya55! ? ? #TeamIndia #SLvIND
Follow the match ? https://t.co/Hsbf9yWCCh pic.twitter.com/E4OzrlG4Sx
— BCCI (@BCCI) July 28, 2021
रुतुराज गायकवाड़ (Rururaj Gaikwad):
24 वर्षीय रुतुराज दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं. वह अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 36 पारियों में 4 शतकों की बदौलत कुल 1349 रन हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अभी तक 46 मैच खेले हैं, जिनमें 11 हाफ सेंचुरी उनके नाम हैं. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 1337 रन बनाए हैं, इसमें नाबाद 82 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. साल 2020 से उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की है. अब तक खेले 13 मैचों में वह 400 रन बना चुके हैं.
देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal):
लेफ्टहैंड बल्लेबाज पडीक्कल आईपीएल 2020 से ही चर्चा में हैं. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की. इस लीग में अब तक वह 21 मैच खेलकर 5 हाफ सेंचुरी और 1 शतक समेत कुल 668 रन बना चुके हैं. 21 वर्षीय पडीक्कल घरेलू क्रिकेट में वह कर्नाटक की ओर से खेलते हैं. वह भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. उन्होंने अभी तक 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 10 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. 39 टी20 मैचों में वह अब तक1466 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में 2 शतक उनके नाम हैं.
नीतिश राणा (Nitish Rana):
27 साल के नीतिश राणा घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं. उन्हें इसी दौरे पर वनडे डेब्यू का मौका भी मिला था. हालांकि यह लेफ्टर हैंडर बल्लेबाज 14 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही बना सका. हालांकि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनके पास अच्छा खासा अनुभव है. वह 38 फर्स्ट क्लास, 59 लिस्ट ए और 122 टी20 मैच खेल चुके हैं.
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में राणा के नाम 6 शतक हैं, जिसकी बदौलत उन्होंने यहां 2266 रन बनाए हैं. उनके टी20 करियर की बात करें तो वह 21 हाफ सेंचुरी की मदद से 2846 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेंट में 97 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. वह बीते 6 सीजन से आईपीएल में खेल रहे हैं. वह मुंबई इंडियन्स (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे हैं. आईपीएल में कुल 67 मैच खेल चुके राणा ने के नाम कुल 1638 रन हैं, जिनमें 13 हाफ सेंचुरी शामिल हैं.
चेतन सकारिया (Chetan Sakariya):
23 वर्षीय सकारिया लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज हैं, जो सौराष्ट्र की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. इसी साल उन्हें राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपने आईपीएल करियर के आगाज का मौका मिला था. यहां उन्होंने कुल 7 मैच खेलकर 7 विकेट चटकाए और सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया. उन्हें श्रीलंका के इस दौरे पर अपने वनडे करियर के आगाज का मौका भी मिला, जिसमें 2 विकेट लेकर उन्होंने अपनी क्षमताओं से प्रभावित किया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 15 मैचों में 41 विकेट हैं, लिस्ट A में 8 मैचों में 12, जबकि 23 टी20 मैचों में उन्होंने कुल 35 विकेट चटकाए हैं.
COMMENTS