This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Womens T20 Asia Cup: श्रीलंका ने रचा इतिहास, भारत को हराकर पहली बार एशिया कप का खिताब जीता
IND vs SL Womens Asia Cup 2024 Final Live Score India women vs Sri Lanka women Live: भारत बनाम श्रीलंका फाइनल लाइव स्कोर एंड अपडेट

दाम्बुला. चमारी अट्टापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका की महिला टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया. श्रीलंका की टीम ने फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराकर पहली बार महिला एशिया कप का खिताब जीत लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य रखा था, श्रीलंका की टीम ने 18.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.
श्रीलंका ने रचा इतिहास, भारत को हराकर पहली बार एशिया कप का खिताब जीता. 166 रन के लक्ष्य को श्रीलंका ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
हर्षिता समरविक्रमा का अर्धशतक, 43 गेंद में उन्होंने अर्धशतक पूरा किया है. 17 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 141/2. 18 गेंद में श्रीलंका को 25 रन बनाने हैं जीत के लिए.
15 ओवर का खेल पूरा हुआ. श्रीलंका ने दो विकेट पर 123 रन बनाए हैं. हर्षिता समरविक्रमा 45 रन और काविशा दिलहारी 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 30 ब़़ॉल में श्रीलंका को जीत के लिए 43 रन बनाने हैं.
दीप्ति शर्मा ने दिलाई भारत को बड़ी सफलता. चमारी अट्टापट्टू 43 गेंद में 61 रन की पारी खेलकर दीप्ति शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गई. 12 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 94/2.
चमीरा अट्टापट्टू का अर्धशतक, चमारी ने 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया है. 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 10 ओवर में एक विकेट पर 80 रन बना लिए हैं. चमारी अट्टापट्टू 51 और हर्षिता समरविक्रमा 26 रन बनाकर नाबाद हैं.
तनुजा कंवर के ओवर में बने 16 रन. श्रीलंका ने छह ओवर में एक विकेट पर 44 रन बनाए हैं. चमारी अट्टापट्टू 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बनाए हैं. चमारी अट्टापट्टू 16 रन और हर्षिता समरविक्रमा 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
सात रन के स्कोर पर श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, विश्मी गुणारत्ने (01) रन आउट. दो ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 7/1.
भारत ने श्रीलंका को दिया 166 रन का लक्ष्य. 20 ओवर में भारत ने छह विकेट पर 165 रन बनाए. पूजा वस्त्राकर 05 रन और राधा यादव 01 रन बनाकर नाबाद रहीं.
रिचा घोष 14 गेंद में 30 रन की पारी खेलकर आउट. 164 रन (19.4) के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा.
133 रन पर भारत का पांचवां विकेट गिरा, स्मृति मंधाना 47 गेंद में 60 रन की पारी खेलकर आउट. एक ही ओवर में भारत ने दो बड़े विकेट गंवा दिए हैं. 17 ओवर में भारत का स्कोर- 134/5.
128 रन (16.1 ओवर) के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा, जेमिमा रोड्रिग्स 16 गेंद में 29 रन की पारी खेलकर रन आउट.
भारत ने 100 रन का आंकड़ा छूआ. 14 ओवर में भारत का स्कोर- 100/3. स्मृति मंधाना 57 रन और जेमिमा रो़ड्रिग्स 05 रन बनाकर नाबाद हैं.
स्मृति मंधाना का अर्धशतक, उन्होंने 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. टी-20 में यह उनका 26वां अर्धशतक है.
हरमनप्रीत कौर 11 रन की पारी खेलकर आउट, 87 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा.
10 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने दो विकेट पर 68 रन बनाए हैं. स्मृति मंधाना 38 रन और हरमनप्रीत कौर 03 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
58 रन पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. उमा छेत्री नौ रन की पारी खेलकर चमारी अट्टापट्टू की गेंद पर एलबीडब्लयू आउट.
44 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा, शेफाली वर्मा 16 रन की पारी खेलकर आउट. काविशा दिल्हारी ने श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई है.
पावरप्ले खत्म, छह ओवर में भारत का स्कोर- 44/0. स्मृति मंधाना 26 रन और शेफाली वर्मा 16 रन बनाकर नाबाद हैं.
पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बनाए हैं. स्मृति मंधाना 14 रन और शेफाली वर्मा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
स्मृति मंधाना को नौ रन के स्कोर पर मिला जीवनदान, हर्षिता ने टपकाया आसान कैच.
सुगंधिका कुमारी के पहले ओवर में बने तीन रन. चार ओवर में भारत का स्कोर- 23/0.
दो ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाए हैं.
प्रियदर्शनी के पहले ओवर में बने छह रन. एक ओवर में भारत का स्कोर- 6/0.
भारत: स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह.
A look at #TeamIndia’s Playing XI for the #Final 👌👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/RRCHLLmNEt#WomensAsiaCup2024 | #INDvSL | #ACC pic.twitter.com/xdv2QYNZTl
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 28, 2024
श्रीलंका: विष्मी गुणारत्ने, चमरी अतापत्तू (कप्तान), हर्षिता समाराविक्रमा, नीलाक्षी डिसिल्वा, हसिनी परेरा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शिनी, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसांसला
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है. श्रीलंका ने एक बदलाव करते हुए अचिनी कुलसूर्या की जगह सचिनी निसनसाला को टीम में शामिल किया है.
The Women in Blue will bat first in the all-important Finale! Can Mandhana and Verma get off to a good start or will the Lankan bowlers strike early? 🔥#WomensAsiaCup2024 #ACC #HerStory #SLWvINDW #GrandFinale pic.twitter.com/XBWqHU539l
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 28, 2024
#TeamIndia is one win away from clinching the ultimate treasure as they face the hosts in the final of the #WomensAsiaCup2024!
Will they go all the way and lift the trophy? 🏆✨
Final | #INDvSL | SUN, JULY 28, 2:30 PM | #WomensAsiaCupOnStar pic.twitter.com/SpTd5btTBO
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 28, 2024
𝐈𝐭 𝐚𝐥𝐥 𝐜𝐨𝐦𝐞𝐬 𝐝𝐨𝐰𝐧 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐢𝐬 🏆
Let us know in the comments below how excited you are for tomorrow! 🤩#WomensAsiaCup2024 #ACC #HerStory #SLWvINDW #GrandFinale pic.twitter.com/tV4oDrTluV
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 27, 2024