×

IND vs WI, Live Streaming: DLS नियम से भारत ने 59 रन से जीता मैच

IND vs WI, 2nd ODI: Live streaming of IND vs WI, live cricket score, IND vs WI live score, ball by ball commentary, IND vs WI, IND vs WI live streaming, IND vs WI scoreboard

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 12, 2019 3:52 AM IST

दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश के चलते मैच को 46 ओवरों का कर दिया गया है। विंडीज टीम को जीत के लिए नया लक्ष्‍य दिया गया है। भारत को हराने के लिए अब उन्‍हें 270 रन बनाने होंगे।

IND vs WI, 2nd ODI,  Live streaming । India Opt to bat first । India 279/7 । West Indies 210 । India won by 59 runs (DLS method)

———————————

गुआना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे के बारिश की वजह से रद्द होने के बाद मायूस फैंस आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच पर नजर रखेंगे। पहले मैच का नतीजा ना निकल पाने की वजह से तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा करने के लिए दोनों टीमों के लिए बाकी बचे दोनों वनडे मैच जीतना जरूरी है।

त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन स्टेडियम में आयोजित दूसरे वनडे मैच में क्रिस गेल दो बड़े कीर्तिमान हासिल करने उतरेंगे। आज के मैच में अगर गेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे तो ये उनके वनडे करियर का 300वां मैच होगा। गेल ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी होंगे।

साथ ही गेल के निशाने पर ब्रायन लारा को पीछे छोड़ वनडे में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की खिताब हासिल करने का रिकॉर्ड भी होगा। गेल को पूर्व दिग्गज लारा से आगे निकलने के लिए मात्र 7 रन की जरूरत है।

लग रहा है कि इस बार मुझे मौका मिलेगा: श्रेयस अय्यर

पहले वनडे मैच में अच्छी शुरुआत करने वाले विंडीज बल्लेबाज इविन लुईस पर आज के मैच में सभी की नजरें होंगी। वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर को जगह मिलेगी या नहीं, इसका खुलासा भी होगी। अय्यर पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी नहीं कर सके थे।


मैच- भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा वनडे

कहां खेला जाएगा मैच- पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद

मैच का समय- भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे

लाइव प्रसारण- सोनी टेन 1, सोनी टेन 3

लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी लिव ऐप


भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, केएल राहुल, मनीष पांडे के खलील अहमद, नवदीप सैनी

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज : एविन लुईस, क्रिस गेल, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), रोस्टन चेस, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस, जॉन कैंपबेल, फैबियन एलेन, कीमर रोच