×

Ind vs WI 4th T20: भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया, सीरीज में की बराबरी

वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा था, भारत ने 17 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 12, 2023 11:30 PM IST

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच 165 रन की ओपनिंग साझेदारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 मैच में नौ विकेट से हरा दिया. शिमरोन हेटमायर के अर्धशतक (39 गेंद में 61 रन) और शाईं होप के विस्फोटक पारी (29 गेंद में 45 रन) की मदद से वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा था, भारत ने 17 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.यशस्वी जायसवाल 51 गेंद में 84 रन बनाकर नाबाद रहे. शुभमन गिल ने 47 गेंद में 77 रन की पारी खेली.

वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. वेस्टइंडीज टीम में तीन बदलाव हुआ है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारत की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन– ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैककॉय