×

Hyderabad T20I: हेटमायर-लइस की आतिशी पारियों से भारत के सामने 208 का लक्ष्‍य

मैच में भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 6, 2019 8:45 PM IST

हैदराबाद में खेले जा रहे टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्‍टइंडीज की टीम ने भारत के समक्ष 208 रनों का बड़ा लक्ष्‍य रखा है. शिमरोन हेटमायर 56(41) , इविन लुइस 40(17) और कप्‍तान कीरोन पोलार्ड 27(19) ने टीम के लिए अहम पारियां खेलकर भारतीय गेंदबाजों को मैच में खूब झकाया.

भारत ने टॉस जीतकर वेस्‍टइंडीज को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया. वेस्‍टइंडीज की शुरुआत खास अच्‍छी नहीं रही. सलामी बल्‍लेबाज लेंड्ल सिमंस महज दो रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर स्लिप में रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. इसके बाद इविन लुइस ने नए बल्‍लेबाज ब्रेंडन किंग के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.

दोनों ही बल्‍लेबाजों ने बेहद तेजी से रन बनाए और महज पांच ओवरों में ही टीम के 50 रन पूरे कर दिए. 17 गेंद तीन चौके और चार छकके लगाकर 40 रन पर खेल रहे लुईस छठे ओवर में वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने. सुंदर ने उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया.

विंडीज टीम ने इसके बाद भी रनों की रफ्तार को धीमा नहीं होने दिया. नए बल्‍लेबाज शिमरोन हेटमायर ने ब्रेंडन किंग के साथ मिलकर टीम को 10वें ओवर में 100 रन पर पहुंचा दिया.

किंग 11वें ओवर की पहली गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्‍टंप आउट हुए. हालांकि उन्‍होंने 23 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम के लिए अहम योगदान जरूर दिया.

यहां से शिमरोन हेटमायर ने कीरोन पोलार्ड के साथ चौथे विकेट के लिए मिलकर 71 रन की बड़ी साझेदारी बनाई. दोनों ही बल्‍लेबाजों ने रनों की रफ्तार में कमी नहीं आने दी. 18वें ओवर में जब हेटमायर चहल की गेंद पर कैच आउट हुए उस वक्‍त वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 172 रन था.

TRENDING NOW

हेटमायर ने 41 गेंद पर 56 रन की अर्धशतकीय पारी टीम के लिए खेली. एक गेंद के बाद चहल ने 19 गेंद पर 37 रन बनाकर खेल रहे कप्‍तान कीरोन पोलार्ड को भी बोल्‍ड कर डगआउट का रास्‍ता दिखाया.