×

IND VS WI: भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के मैच कब, कहां और कैसे देख सकेंगे ?

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए कई युवा चेहरे को टीम में जगह दी है. टीम में यशस्वी, रुतुराज और मुकेश कुमार को मौका मिला है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 8, 2023 5:36 PM IST

भारत और वेस्टइंडीज सीरीज की शुरूआत 12 जुलाई से होनी है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच डोमोनिका में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए कई युवा चेहरे को टीम में जगह दी है. टीम में यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12-16 जून के बीच खेला जाएगा.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच विंडसर पार्क, डोमोनिका में खेला जाएगा.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट की शुरूआत कब होगी ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट की शुरूआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगा.

टीवी पर कब और कहां देख सकेंगे मैच ?

भारत में इस मैच का प्रसारण टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब कहां होगी ?

भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और फैनकोड एप पर किया जाएगा.

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज टीम:

क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन.