×

IND vs WI: विराट कोहली ने विव रिचर्ड्स को कहा बिग बॉस, ये है वजह

भारत आज सीरीज पर कब्‍जा करने के इरादे से वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 8, 2019 3:37 PM IST

हैदराबाद में खेले गए टी20 मुकाबले में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला. विराट ने बल्‍ले के साथ-साथ मैदान पर अपने तेवरों से भी फैन्‍स का खूब मनोरंजन किया. 94 रन की शानदार मैच जिताऊ पारी के लिए कप्‍तान विंडीज के दिग्‍गज विवियन रिचर्ड्स की जमकर तारीफ की थी. इस मामले में अब विराट की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है.

विराट ने रिचडर्स की इस तारीफ का तुरंत जवाब दिया और लिखा, “धन्यवाद बिग बॉस. आपकी तरफ से आई तारीफ मेरे लिए काफी मायने रखती है.”

हैदराबाद टी20 में भारतीय टीम ने आठ गेंद बाकी रहते ही छह विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत के सामने 208 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्‍य था. भारत ने इससे पहले तक टी20 क्रिकेट में इतना बड़ा लक्ष्‍य हासिल नहीं किया था. विराट कोहली की शानदार 94 रन की पारी और केएल राहुल ने 62 रन की पारी के दम पर भारत ने जीत दर्ज की.

m

मैच के बाद विवियन रिचार्ड्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि विराट कोहली तुम बेहद शानदार हो. मैच देखकर मजा आया.

TRENDING NOW

भारत को अब वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम सात बजे से तिरुवनंतपुरम में खेलना है. भारतीय टीम की चाह इस मैच को जीतने के साथ सीरीज पर कब्‍जा करने की होगी. वहीं, वेस्‍टइंडीज सीरीज में 1-1 से बराबरी करना चाहेगा.