×

विराट के 'वीरों' को 1 दिन की मिली छुट्टी, खिलाड़ियों ने जमकर उठाया लुत्फ, देखें-तस्वीरें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 20, 2019 8:05 PM IST

India vs West Indies, 3 rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच रविवार को कटक में खेला जाएगा. सीरीज में दोनों टीमों में 1-1 की बराबरी पर हैं. ऐसे में अंतिम वनडे मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.

IPL 2020: नीलामी में सबसे महंगे रहे पैट कमिंस, जानिए टॉप-10 में किसने बनाई जगह

मेजबान भारत और मेहमान विंडीज की टीमें गुरुवार को भुवनेश्वर पहुंचीं. निर्णायक वनडे से 2 दिन पहले ‘कोहली एंड कंपनी’ को एक दिन की छुट्टी मिली जिसका खिलाड़ियों ने जमकर लुत्फ उठाया.

भारतीय खिलाड़ियों ने अलग-अलग ग्रुप बनाकर छुट्टी का जमकर मजा लिया. कोहली ने सोशल मीडिया ट्विटर पर कुछ फोटो अपलोड की है जिनमें वह टीम के साथियों के साथ जमकर मस्ती करते हुउ दिख रहे हैं.

आईपीएल नीलामी में करोड़ों में बिके मैक्सवेल ने BBL में किया धमाका, महज 39 गेंदों में ठोक डाले…

कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 2 फोटो अपलोड की है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘एक दिन की छुट्टी और  साथियों के साथ एक दोपहर जिसकी हमें जरूरत है.’

विराट ने जो फोटो शेयर की हैं उनमें केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, रिषभ पंत, केएल राहुल और मनीष पांडे नजर आ रहे हैं.

TRENDING NOW

गौरतलब है कि चेन्नई में खेला गया सीरीज का पहला वनडे विंडीज ने 8 विकेट से अपने नाम किया था जबकि विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम 107 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 से बराबरी की थी.