×

LIVE BLOG

IND VS ZIM 3rd T20I: भारत ने 23 रन से जीता तीसरा टी-20 मैच, सीरीज में 2-1 की बढ़त

IND VS ZIM 3rd T20I Scorecard and Updates: भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाए थे, जिम्बाब्वे की टीम 159 रन ही बना सकी.

IND VS ZIM
(Image credit- BCCI)

India vs Zimbabwe 3rd T20I: भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे टी-20 मैच में 23 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाए थे, जिम्बाब्वे की टीम 159 रन ही बना सकी.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): तदिवनाशे मारुमानी, वेस्ली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंदई चतारा

सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे ने 13 रन से जीता था, वहीं दूसरे टी-20 मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रन के बड़े अंतर से मात दी थी.

भारत ने 23 रन से जीता तीसरा टी-20 मैच

भारत ने 23 रन से जीता तीसरा टी-20 मैच. भारत के 182 रन के लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

डिओन मेयर्स ने जड़ा अर्धशतक

डिओन मेयर्स ने जड़ा अर्धशतक, उन्होंने 45 गेंद में अपना अर्घशतक पूरा किया है. 19 ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर- 141/6.

जिम्बाब्वे का छठा विकेट गिरा, क्लाइव मडांडे आउट

क्लाइव मडांडे 37 रन की पारी खेलकर आउट, वाशिंगटन सुंदर को मिली तीसरी सफलता. 116 रन (16.3 ओवर) के स्कोर पर जिम्बाब्वे का छठा विकेट गिरा.

10 ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर- 60/5

10 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने 60 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं.

जिम्बाब्वे का पांचवां विकेट गिरा, कैंपबेल आउट

जिम्बाब्वे का पांचवां विकेट गिरा, जोनाथन कैंपबेल (01 रन) आउट. वाशिंगटन सुंदर ने एक ओवर में दो विकेट हासिल किए. सात ओवर में 39 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.

जिम्बाब्वे का चौथा विकेट गिरा, सिकंदर रजा आउट

जिम्बाब्वे का चौथा विकेट गिरा, सिकंदर रजा आउट, सिकंदर रजा ने 15 रन की पारी खेली. वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई है. रिंकू सिंह ने लपका कैच.

जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट गिरा, ब्रायन बेनेट आउट

जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट गिरा, ब्रायन बेनेट आउट. आवेश खान की गेंद पर रवि बिश्नोई ने लपका कमाल का कैच. 19 रन पर जिम्बाब्वे के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

जिम्बाब्वे का दूसरा विकेट गिरा

जिम्बाब्वे का दूसरा विकेट गिरा, मारुमानि आउट, खलील अहमद ने दिलाई भारत को सफलता. तीन ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर- 19/2.

जिम्बाब्वे का पहला विकेट गिरा

दूसरे ओवर की पहली बॉल पर जिम्बाब्वे का विकेट गिरा. वेस्ले मेदवरे (01 रन) आवेश खान का शिकार बने. नौ रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे के पहला झटका.

भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 183 रन का लक्ष्य

20 ओवर का खेल पूरा हुआ. भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाए. आखिरी पांच ओवर में भारत ने 55 रन बनाए. संजू सैमसन 12 रन और रिंकू सिंह 01 रन बनाकर नाबाद रहे. जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य है.

रुतुराज गायकवाड़ अर्धशतक से चूके

रुतुराज गायकवाड़ अर्धशतक से चूके, 28 गेंद में 49 रन की पारी खेलकर मुजरबानी का दूसरा शिकार बने. 177 रन के स्कोर पर भारत ने चौथा विकेट गंवाया है.

शुभमन गिल की पारी का अंत, भारत का तीसरा विकेट गिरा

शुभमन गिल की पारी का अंत, 49 गेंद में 66 रन की पारी खेलकर मुजरबानी का शिकार बने. सिकंदर रजा ने लपका कैच. 153 रन (17.5 ओवर) के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा. संजू सैमसन नए बल्लेबाज क्रीज पर उतरे हैं.

शुभमन गिल का अर्धशतक

शुभमन गिल का अर्धशतक, गिल ने 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. टी-20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल का यह दूसरा अर्धशतक है.

भारत का स्कोर 100 रन के पार

भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा. 13 ओवर में भारत ने दो विकेट पर 108 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 47 रन और रुतुराज गायकवाड़ 14 रन बनाकर नाबाद हैं.

अभिषेक शर्मा आउट, भारत ने दूसरा विकेट गंवाया

अभिषेक शर्मा आउट, भारत ने दूसरा विकेट गंवाया. सिकंदर रजा को मिली दूसरी सफलता. अभिषेक शर्मा ने 10 रन की पारी खेली. 81 रन (10.3 ओवर) के स्कोर पर टीम इंडिया ने दूसरा विकेट गंवाया है.

भारत का पहला विकेट गिरा, जायसवाल आउट

यशस्वी जायसवाल 27 गेंद में 36 रन की पारी खेलकर आउट. सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिलाई है. 67 रन (8.1 ओवर) के स्कोर पर भारत ने पहला विकेट गंवाया है.

पावरप्ले खत्म, भारत का स्कोर- 55/0

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत दिलाई है. पावरप्ले में टीम इंडिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया है. छह ओवर में भारत का स्कोर- 55/0. जायसवाल और गिल 27-27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

जायसवाल ने दिलाई टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत

जायसवाल ने दिलाई टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत, पहले ओवर में बने 15 रन. पहले ओवर में जायसवाल के बल्ले से दो चौके और एक छक्का आया.

यशस्वी जायसवाल- शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने उतरे

भारतीय ओपनर्स यशस्वी जायसवाल- शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने उतरे. जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट पहला ओवर डाल रहे हैं,

पिच रिपोर्ट

पिछले मैचों में इस्तेमाल की गई पिचों से यह बहुत अलग है, इसमें थोड़ी घास है, पिच में कुछ दरारें हैं जो संकेत देती हैं कि यह काफी सूखी है, यह एक अच्छी बल्लेबाजी सतह हो सकती है, लेकिन अगर सूरज निकल गया और सतह गर्म हो गई तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी मुश्किल हो जाएगी, इस तरह की पिच पर 160 रन जीत का स्कोर हो सकता है

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन)

तदिवनाशे मारुमानी, वेस्ली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंदई चतारा

भारत (प्लेइंग इलेवन)

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद

भारत ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला

भारत ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला. भारतीय टीम में चार बदलाव हुआ है. यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन की प्लेइंग-11 में जगह मिली है. खलील अहमद की भी वापसी हुई है. रियान पराग, साई सुदर्शन, मुकेश कुमार और ध्रुव जुरेल को बाहर जाना होगा. जिम्बाब्वे की टीम में भी दो बदलाव हुआ है.

तीसरे टी-20 मैच में भारत- जिम्बाब्वे की टक्कर

भारत और जिम्बाब्वे की टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में हरारे में एक बार फिर आज आमने-सामने है. दोनों ही टीमें जीत के साथ सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव देखने को मिल सकता है.

trending this week