×

LIVE BLOG

IND VS ZIM 4th T20I: भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, टी-20 सीरीज पर किया कब्जा

India vs Zimbabwe 4th T20I Live Scorecard and Updates Harare Sports Club Harare

India vs Zimbabwe 4th T20I: भारत और जिम्बाब्वे की टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा था, 153 रन के लक्ष्य को भारत ने 15.2 ओवर में हासिल कर लिया. यशस्वी जायसवाल 93 रन और शुभमन गिल 58 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने इस जीत के साथ टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत को पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त मिल चुकी है.

भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, टी-20 सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, टी-20 सीरीज पर किया कब्जा. 153 रन के लक्ष्य को भारत ने 15.2 ओवर में हासिल कर लिया. यशस्वी जायसवाल 93 रन और शुभमन गिल 58 रन बनाकर नाबाद रहे.

शुभमन गिल का अर्धशतक

शुभमन गिल का अर्धशतक, उन्होंने 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. लगातार दूसरे मैच में गिल ने अर्धशतक लगाया है, जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया.

10 ओवर में भारत का स्कोर- 106/0

10 ओवर का खेल पूरा हुआ. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. 10 ओवर में भारत ने बिना किसी नुकसान के 106 रन बनाए हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की यह सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.

यशस्वी जायसवास का अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक, उन्होंने 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. टी-20 इंटरनेशनल में यह उनका छठा अर्धशतक है.

पांच ओवर में भारत का स्कोर- 56/0

पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. यशस्वी जायसवाल (42 रन) और शुभमन गिल (13 रन) ने टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत दिलाई है. दोनों बल्लेबाजों ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतकीय साझेदारी की है. 05 ओवर में भारत का स्कोर- 56/0.

भारत की विस्फोटक शुरुआत, पहले ओवर में बने 15 रन

यशस्वी जायसवाल ने दिलाई भारत की विस्फोटक शुरुआत,रिचर्ड एनगरावा के पहले ओवर में जायसवाल ने तीन चौके जड़े. एक ओवर में भारत का स्कोर- 15/0

जिम्बाब्वे ने भारत को दिया 153 रन का लक्ष्य

जिम्बाब्वे ने भारत को दिया 153 रन का लक्ष्य, जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाए. 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर खलील अहमद ने क्लाइव मडांडे (07 रन) को भेजा पवेलियन. रिंकू सिंह ने मैच में तीसरा कैच लपका. खलील अहमद ने आखिरी ओवर में दो विकेट लिए.

जिम्बाब्वे का छठा विकेट गिरा. डियोन मेयर्स आउट

डियोन मेयर्स आउट, खलील अहमद ने अपनी ही गेंद पर लपका शानदार कैच. मेयर्स ने 12 रन की पारी खेली.

सिकंदर रजा आउट, जिम्बाब्वे का पांचवां विकेट गिरा

डेब्यू मैच में तुषार देशपांडे को मिला विकेट. सिकंदर रजा को बनाया अपना शिकार. रजा ने 28 गेंद में 46 रन की पारी खेली. 141 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे का पांचवां विकेट गिरा है.

सिकंदर रजा की पारी से जिम्बाब्वे ने की वापसी

सिकंदर रजा की पारी से जिम्बाब्वे ने चौथे टी-20 मैच में वापसी की है. 18 ओवर में जिम्बाब्वे ने चार विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए हैं. सिकंदर रजा 44 रन और डियोन मेयर्स 11 रन बनाकर नाबाद हैं.

जिम्बाब्वे का चौथा विकेट गिरा, कैंपबेल आउट

जिम्बाब्वे का चौथा विकेट गिरा, कैंपबेल (03) रन आउट. रवि बिश्नोई ने अपनी ही गेंद पर शानदार थ्रो से जोनाथन कैंपबेल को रन आउट किया.

जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट गिरा, बेनेट आउट

वाशिंगटन सुंदर ने दिलाई भारत को सफलता, जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट गिरा, बेनेट  (09 रन) आउट. 93 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे को तीसरा झटका लगा है.

जिम्बाब्वे का दूसरा विकेट गिरा, मदेवेरे आउट

जिम्बाब्वे का दूसरा विकेट गिरा, मदेवेरे 25 रन की पारी खेलकर आउट, शिवम दुबे को मिली सफलता, मगर एक बार फिर कैच पकड़ा है रिंकू सिंह ने. 10 ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर- 67/2

जिम्बाब्वे का पहला विकेट गिरा, मारूमानि आउट

भारत को मिली पहली सफलता, अभिषेक शर्मा ने नौवें ओवर में ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा, रिंकू सिंह ने लपका आसान कैच. मारूमानि ने 32 रन की पारी खेली. 63 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे का पहला विकेट गिरा है.

जिम्बाब्वे का स्कोर 50 रन के पार

जिम्बाब्वे का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा. जिम्बाब्वे के ओपनर्स मेदेवरे और मारूमनि के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. आठ ओवर में स्कोर- 58/0. जिम्बाब्वे के लिए टी-20 इंटरनेशनल में यह सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.

पावरप्ले खत्म, जिम्बाब्वे का स्कोर- 44/0

पावरप्ले खत्म, जिम्बाब्वे ने शानदार शुरुआत की है. छह ओवर में जिम्बाब्बे की टीम ने बिना किसी नुकसान के 44 रन बनाए हैं. दोनों ओपनर्स मेदेवरे और मारूमानि क्रीज पर मौजूद हैं.

जिम्बाब्वे की अच्छी शुरुआत, पांच ओवर में स्कोर- 39/0

जिम्बाब्वे की टीम ने चौथे टी-20 मैच में अच्छी शुरुआत की है, पांच ओवर में स्कोर- 39/0. मारूमनि 15 रन और मेदेवरे 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. जिम्बाब्वे का इस सीरीज में पांच ओवर में सबसे बेहतरीन स्कोर है.

तुषार देशपांडे के पहले ओवर में बने 11 रन

डेब्यू मैच खेल रहे तुषार देशपांडे के पहले ओवर में बने 11 रन. दो ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर- 15/0.

पहले ओवर में बने चार रन

खलील अहमद के पहले ओवर में बने चार रन. एक ओवर में जिम्बाब्वे का स्कोर- 4/0.

जिम्बाब्वे की पारी की शुरुआत

जिम्बाब्वे की पारी की शुरुआत, भारत के लिए खलील अहमद गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंदई चतारा

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद

भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारत के लिए तुषार देश पांडे डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें आवेश खान की जगह मौका दिया गया है.

भारत और जिम्बाब्वे की टीम चौथे टी-20 मैच में आमने-सामने

भारत और जिम्बाब्वे की टीम आज चौथे टी-20 मैच में आमने-सामने है. टीम इंडिया की नजरें जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने की होगी, वहीं जिम्बाब्वे को अगर सीरीज में बने रहना है तो उसे हर हाल में आज का मैच जीतना होगा. शाम चार बजे टॉस होगा.

trending this week