×

भारत ए फिर पहली पारी में नाकाम, 192 रन पर सिमटा

वेस्टइंडीज ए के 302 रन के जवाब में टीम दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 192 रन पर सिमट गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 11, 2018 11:21 PM IST

भारत ए की टीम को पहली पारी में एक बार फिर जूझना पड़ा है। वेस्टइंडीज ए के 302 रन के जवाब में टीम दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 192 रन पर सिमट गई।

वेस्टइंडीज ए की टीम अपने कल के स्कोर में एक रन और जोड़कर 90.5 ओवर में 302 रन पर सिमट गई। कप्तान समराह ब्रूक्स 122 रन बनाकर नाबाद रहे।

पिछले मैच की तरह इस मैच की पहली पारी में भी भारतीय बल्लेबाज जूझते दिखे।

रेमन रीफर ने 50 रन देकर पांच जबकि ओशाने थामस ने 66 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे भारत ए की पारी 48 ओवर में ही सिमट गई।

सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदगी में रविकुमार समर्थ (10) और अभिमन्यु ईश्वरन (23) मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे।

कप्तान करूण नायर (42) और अंकित बावने (नाबाद 43) ही कुछ हद तक वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना कर सके।

TRENDING NOW

सीरीज का पहला मैच खेल रहे ऋषभ पंत 13 गेंद में तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ए ने दूसरी पारी में 16 ओवर में बिना विकेट खोए 51 रन बनाए थे।