×

RSA A vs IND A: भारतीय गेंदबाजों ने कसा शिकंजा, परेशानी में साउथ अफ्रीका

RSA A vs IND A, पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही, जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपनी पकड़ बना ली.

South Africa A vs India A, 2nd unofficial Test: भारत और साउथ अफ्रीका की ए टीमों के बीच ब्लोमफोंटेन में दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसके पहले दिन साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 233 रन बना लिए हैं. दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच बेनतीजा रहा था. शृंखला का अंतिम मुकाबला इसी मैदान पर 6 दिसंबर से खेला जाना है.

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को महज 4 के योग पर कप्तान पीटर मलान (0) के रूप में झटका लगा. इसके बाद सरेल इर्वी ने टेंडोर के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. टेंडोर 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

साउथ अफ्रीका की ओर से जुबेर हमजा ने 31, जबकि कशीला ने 32 रन की पारी खेली. इस टीम ने 170 के स्कोर पर अपने 6 खिलाड़ियों को गंवा दिया था. यहां से मार्को जेन्सन ने जॉर्ज लिंडे के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रन जुटाए.

जॉर्ज लिंडे ने 4 बाउंड्री की मदद से 44 रन की पारी खेली. दिन की समाप्ति तक साउथ अफ्रीका ने 85 ओवरों के खेल तक 233 रन बना लिए थे. जेन्सन 1 छक्के और 5 चौकों की मदद से 38 रन बना चुके थे, जबकि लिथो सिंपाला ने अपना खाता खोल लिया है. भारत की तरफ से नवदीप सैनी और ईशान पोरेल ने 2-2 शिकार किए हैं, जबकि अर्जन, सौरभ कुमार और बाबा अपराजित 1-1 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

trending this week