×

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम घोषित, इशान किशन की हुई वापसी

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय ए टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम में इशान किशन की वापसी हो गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 16, 2025 8:57 PM IST

India Squad for England: आईपीएल के ठीक बाद भारत को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज के आगाज से पहले इंडिया ए टीम इंग्लैंड से लोहा लेगी. आईपीएल के बीच आज बीसीसीआई ने इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

भारतीय टीम के ए स्क्वॉड में इशान किशन की वापसी हुई है. किशन लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करते हुए नजर आएंगे. वहीं भारत की ए टीम की कमान अभिमन्यू ईश्वरन को दी गई है.

शुभमन और सुदर्शन दूसरे मैच के बाद जुड़ेंगे

आपको बता दें गि शुभमन गिल और साई सुदर्शन भी इंडिया ए के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि वह पहले मैच में स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन दूसरे मैच से वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे. ऐसे में दोनों खिलाड़ी दूसरे मैच में इंडिया ए के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

TRENDING NOW

भारत ए टीम का इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

नंबरदिन और तारीख (से)दिन और तारीख (तक)समय (स्थानीय)मैचस्थान
1शुक्रवार, 30 मई 2025सोमवार, 2 जून 202510:00 पूर्वाह्नप्रथम श्रेणीकैंटरबरी
2शुक्रवार, 6 जून 2025सोमवार, 9 जून 202510:00 पूर्वाह्नद्वितीय प्रथम श्रेणीनॉर्थम्प्टन
3शुक्रवार, 13 जून 2025सोमवार, 16 जून 202510:00 पूर्वाह्नइंट्रा-स्क्वाडबेकेनहैम

भारत ए टीम का स्क्वॉड

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे