×

पृथ्वी शॉ का शानदार कमबैक; इंडिया ए के लिए खेली 150 रन की पारी

भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने प्रतिबंधित दवा सेवन मामले में लगे बैन के बाद इंडिया ए टीम में वापसी की है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - January 19, 2020 12:13 PM IST

पहले चोट और फिर डोपिंग मामले में लगे बैन के चलते भारतीय क्रिकेट के दूर रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने न्यूजीलैंड दौरे पर धमाकेदार वापसी की है। शॉ ने न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ दूसरे वनडे वार्म अप मैच में शानदार शतक जड़ा। पहले वार्म अप मैच से बाहर रहे शॉ ने दूसरे मैच में 100 गेंदो पर 22 चौकों और दो छक्कों की मदद से 150 रन पारी खेली।

शॉ के अलावा भारत ए टीम की ओर से किसी बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया। हालांकि ऑलराउंडर विजय शंकर ने 41 गेंदो पर 58 रन की अहम पारी खेली। जिसकी मद से भारतीय टीम ने 49.2 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 372 रन का स्कोर खड़ा किया।

न्यूजीलैंड इलेवन के कप्तान डेरिल मिशेल ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। वहीं जैक गिब्सन, एंड्रयू हेजलडीन ने 2-2 सफलताएं हासिल की।

भारतीय टीम से भुला दिए जाने के बाद जान देना चाहता था ये पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज

373 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड इलेवन टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 360 रन ही बना सकी। भारत ए टीम ने 12 रन के करीबी अतर से मैच जीता। न्यूजीलैंड इलेवन की ओर से जेक बॉयल ने 130 गेंदों पर 130 रन की पारी खेली। उनके अलावा फिन एलेन ने 65 गेंदो पर 87 रन बनाए।

भारत की ओर से स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने 10 ओवर में 57 रन देकर दो विकेट हासिल किए, वहीं तेज गेंदबाज इशान पॉरेल ने 59 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। मोहम्मज सिराज और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।

भारत ए टीम ने न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ खेले दोनों वार्म अप मैचों में जीत हासिल कर ली है। अब टीम 22 जनवरी से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की तैयारी करेगी।

IND vs AUS Live Streaming: सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी भारत-ऑस्ट्रेलिया टीमें

TRENDING NOW

अनाधिकारिक वनडे सीरीज के तीनों मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड ए टीमों के बीच दो मैचों की टेसट् सीरीज खेली जाएगी, जो 30 जनवरी से 10 फरवरी तक चलेगी।